Adsense

हिंदी व्याकरण

 हिन्दी व्याकरण MCQ
हिंदी व्याकरण प्रश्न





1. किस मुहावरे का भावार्थ सही नहीं है ?

फटेहाल होना - बहुत गरीब होना

बाल की खाल निकालना - व्यर्थ में सूक्ष्म आलोचना करना

पेट पर लात मारना - भयंकर चोट पहुंचाना

शामत आना - बुरे दिन आना


2. किस मुहावरे का भावार्थ गलत है ?

बगलें झांकना - इधर-उधर देखना

मक्खी मारना - बेकार बैठे रहना

नमक मिर्च लगाना - बढ़ा-चढ़ा कर कहना

पसीने की कमाई - परिश्रम की कमाई


3. Apprentice शब्द के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द क्या होगा ?

शिक्षणार्थी

शिक्षु

प्रशिक्षणार्थी

प्रशिक्षक


4. Transport Supervisor के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द क्या होगा ?

परिवहन पर्यवेक्षक

यातायात पर्यवेक्षक

परिवहन निरीक्षक

यातायात निरीक्षक


5. इनमें से किस विकल्प में 'Preference' का सही समतुल्य शब्द नहीं है ?

अधिमान

अधिमान्यता

तरजीह

प्राथमिकता


6. इनमें से कौन सा पारिभाषिक शब्द सही नहीं है ?

Provisional = अनंतिम

Attorney General = महाधिवक्ता

Suburban = उपनगरीय

Tribunal = अधिकरण


7. कौन सा पारिभाषिक शब्द सही है ?

Legal duty = न्यायिक कर्तव्य

Juvenile Court = बाल न्यायालय

Acceptability = स्वीकार्यता

Reimbursement = क्षतिपूर्ति


8. 'Deterrent Punishment'के लिए सही पारिभाषिक शब्द क्या है ?

कठोर दण्ड

निवारक दंड

उचित दंड

अनुचित दंड


9. इनमें से किस विकल्प में 'Acknowledgement' का समतुल्य शब्द नहीं है ?

अभिस्वीकृति

पावती

प्राप्ति सूचना

प्राप्ति रसीद


10. इनमें से कौन सा पारिभाषिक शब्द गलत है ?

Bar council = विधिज्ञ परिषद्

Penal Code = दंड संहिता

Judicial = विधिक

Supplementary = अनुपूरक

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

उत्तरमाला

1- C | 2- A | 3- B | 4- A | 5- D

 6- B | 7- C | 8- B | 9- D | 10- C

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬



कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comment box.