जहाँ लक्ष्मी कैद है:- राजेंद्र यादव ( Jahan Laxmi Kaid Hai Kahani:- Rajendra Yadav )
जहाँ लक्ष्मी कैद है
राजेंद्र यादव
01. “जहां
लक्ष्मी कैद है” रचना की कौन सी विधा है?
(A) नाटक (B) कहानी
(C) उपन्यास
(D) लघु कथा
उत्तर :- (B) कहानी
02. “जहां
लक्ष्मी कैद है” कहानी किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) मनु भंडारी (B) रामचंद्र शुक्ल
(C) राजेंद्र यादव (D) निर्मल वर्मा
उत्तर :- (C) राजेंद्र यादव
03.
" जहां लक्ष्मी
कैद है" कहानी किस प्रकार की रचना है?
(A) ऐतिहासिक (B)
पौराणिक
(C) बाल साहित्य (D)
मनोवैज्ञानिक
उत्तर :- (D)
मनोवैज्ञानिक
04. “जहाँ लक्ष्मी कैद है” कहानी संग्रह का
प्रकाशन वर्ष क्या है?
(A) सन 1957 (B) सन 1952
(C) सन 1970 (D)
सन 1965
उत्तर :- (A) सन 1957
(“जहाँ लक्ष्मी कैद है” कहानी संग्रह का प्रकाशन
वर्ष डी.डी नेशनल के अनुसार जुलाई 1955 और डॉ. रामचंद्र तिवारी
के अनुसार 1957है|)
05. “जहां
लक्ष्मी कैद है” कहानी का
नायक कौन है?
(A) रुपाराम
(B) गोविंद
(C) रविंद्र
(D) रामस्वरूप
उत्तर :- (B) गोविंद
06. “जहां
लक्ष्मी कैद है” कहानी में लक्ष्मी की क्या स्थिति है?
(A) विवाहिता (B) परित्यक्ता
(C) कुमारी
(D) विधवा
उत्तर :- (C) कुमारी
07. रात को
अचानक गोविन्द की आँखें कितने बजे खुली?
(A)
एक बजे (B) दो बजे
(C)
दस बजे (D) तीन बजे
उत्तर :- (A) एक बजे
08. “मुझे
निकालो, मुझे निकालो” ये शब्द किसको सुनाई देते है?
(A) दिलावर
सिंह को (B) सलीम को
(C) गोविंद को (D) रुपाराम को
उत्तर :- (C) गोविंद को
09. “1:00 बजे की
पठानकोट एक्सप्रेस जब दहाड़ती हुई गुजर गई तो सहरसा उसे
होश आया|” इस पंक्ति के अनुसार किसे होश आया?
(A) लक्ष्मी
को (B) गौरी को
(C) रुपाराम को (D)
गोविंद को
उत्तर :- (D) गोविंद को
10. रात को
गोविन्द किसके बारे में सोचता हुआ सोया था?
(A)
नौकरी के (B) लक्ष्मी के
(C)
अपनी पढाई के (D)
अपनी माँ के
उत्तर :- (B) लक्ष्मी के
11. गोविन्द ने बिजली का बल्ब क्यों
नहीं जलाया?
(A)
रुपाराम के डर से (B) सर्दी के कारण
(C)
कमरे में बल्ब नहीं था (D)
नींद आ रही थी
उत्तर :- (A) रुपाराम के डर से
12.
" गोविंद बाबू
बड़ी देर तक पढ़ाई हो रही है" इस वाक्य में कौन सा भाव है?
(A) प्रशंसा (B)
चिंता
(C) उपेक्षा (D)
व्यंग्य
उत्तर :- (D)
व्यंग्य
13.
"उसके गालों पर
आंसुओं की लकीर सूख गई है उसके होंठ पपड़ा गए हैं चेहरा मुरझा गया है और रेशमी बाल
मकड़ी के जाले जैसे लगते हैं|" कहानी में यह पंक्तियां किसके लिए कही गई है?
(A) लक्ष्मी के लिए (B)
गौरी के लिए
(C) राजकुमारी के लिए (D)
राधा के लिए
उत्तर :- (C)
राजकुमारी के लिए
14. “रूई भरी सकलपारो
वाली सिलाई की, मैली- सी पूरी बाँहों की मिरजई पहने और
उस पर मैली चीकट, युगों पुरानी अंडी लपेटे…………………….. सीढ़ियां उतरकर वे आएंगे………………….|.”
यह पंक्तियां किसके बारे में कही गई है?
(A) रुपाराम
(B) गोविंद
(C) लक्ष्मी
(D)
रामस्वरूप
उत्तर :- (A) रुपाराम
15. गोविंद
पत्रिका का कौन सा पन्ना बार-बार देख रहा था?
(A) 47 वां (B) 48 वां
(C) 49 वां
(D)
50 वां
उत्तर :- (A) 47 वां
16. बड़ी
देर तक गोविंद अक्षरोंको घूरता रहा| धीरे-धीरे उसे लगा
यह अक्षरों की पंक्ति जैसे -
(A) रोशनदान है
(B) खिड़की की जाली है
(C) काली
स्याही है (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (B) खिड़की
की जाली है
17. कॉलेज
के नोटिस बोर्ड पर किसका नाम आ गया था?
(A) लक्ष्मी
का (B) गोविंद का
(C) गौरी
का (D) रामस्वरूप का
उत्तर :- (B) गोविंद
का
18. रात में लक्ष्मी के बारे में सोचते हुए गोविन्द
को किसकी कहानी याद गयी थी
(A)
राक्षस द्वारा कैद राजकुमारी की
(B) जंगल में भटक चुके राजा की
(C) कृष्ण और राधा के प्रेम की
(D)
अपने पिता के संघर्ष की
उत्तर :- (A) राक्षस द्वारा कैद राजकुमारी की
(C) प्रेमिका
(D) पागल स्त्री
उत्तर :- (A) राजकुमारी
20. गोविन्द का दिल कभी कभी बुरी तरह तड़प
उठता था | क्यों?
(A)
अपनी प्रेमिका की याद में (B) अपनी पत्नी के लिए
(C) लक्ष्मी को देखने के लिए (D) नौकरी के लिए
उत्तर :- (C) लक्ष्मी को देखने के लिए
21. “अरे लक्ष्मी जालिम! एक बार तो झलक
दिखा देती|” यह किसके दिल की तड़प है?
(A) लक्ष्मी के (B) सलीम के
(C)
गोविन्द के (D)
दिलावर के
उत्तर :- (C) गोविन्द के
22.
गोविंद गांव
में कौन सी कक्षा पास करके शहर आया था?
(A) पांचवी (B)
इंटर
(C) सीनियर (D) कॉलेज
उत्तर :- (B)
इंटर
23. कहानी में
“रामस्वरूप” कौन है?
(A) लक्ष्मी का भाई
(B) लाला
रुपाराम का पुत्र
(C) विकल्प (A) और (B) दोनों
(D) कहानी का नायक
उत्तर :- (C) विकल्प
(A) और (B) दोनों
24. रामस्वरूप
की आयु कितनी है?
(A) 11 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 9 वर्ष
उत्तर :- (D) 9 वर्ष
25.
रामस्वरूप कौन
सी कक्षा में पढ़ता था?
(A) चौथी (B)
पांचवी
(C) सातवीं (D)
आठवीं
उत्तर :- (A)
चौथी
26. रामस्वरूप
के बारे में कौन सा कथन सत्य है?
(A) उम्र 9
साल
(B) चौथी कक्षा में पढ़ता है
(C) स्कूल चुंगी प्राइमरी में
(D) सभी सत्य है
उत्तर :- (D) सभी सत्य है
27.
"लड़के ने चेस्टर
के बर्तनों के कसाव और छाती के बीच रखी पत्रिका निकालकर उसके सामने रख दी|"
इस पंक्ति में
"लड़के" और "उसके" शब्द क्रमशः किसके लिए प्रयुक्त हुए हैं?
(A) गोविंद और रामस्वरूप के लिए
(B) रामस्वरूप और गोविंद के लिए
(C) रामस्वरूप और सलीम के लिए
(D) रामस्वरूप और रुपाराम के लिए
उत्तर :- (B)
रामस्वरूप और गोविंद के लिए
28. गोविंद को
कौन सा नया खिताब मिला था?
(A) मुंशी
जी (B) स्वामी जी
(C) लालाजी (D) बाबू
जी
उत्तर :- (A) मुंशी
जी
29.
कौन सा शब्द
सुनकर गोविंद की आत्मा खाक हो जाती थी?
(A) लालाजी (B) बाबूजी
(C) मुंशी जी (D) भैया जी
उत्तर :- (C)
मुंशी जी
30.
रुपाराम ने
गोविंद को मुंशी जी क्यों कहा था?
(A) मजाक बनाने के लिए (B)
सम्मान बढ़ाने के लिए
(C) गलती से (D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
सम्मान बढ़ाने के लिए
31. “लेकिन उसने
निश्चय कर लिया कि यहां जम जाने के बाद वह विनम्रता से इस शब्द का विरोध करेगा|”
कथन के अनुसार गोविंद किस शब्द का विरोध करना चाहता है?
(A) लाला जी
(B) बाबूजी
(C) मुंशी
जी (D)
भैया जी
उत्तर :- (C) मुंशी
जी
32.
"जहां लक्ष्मी
कैद है" कहानी में नायक गोविंद की उम्र कितनी है?
(A) 21-22 साल (B)
22-23 साल
(C) 20-22 साल (D)
23- 24 साल
उत्तर :- (C)
20-22 साल
33. लाला
रुपाराम और गोविंद की पिता का आपस में क्या संबंध था?
(A) व्यापारी (B) मित्र
(C) भाई
(D) सहपाठी
उत्तर :- (D) सहपाठी
34.
गोविंद
लक्ष्मी को कैसे पहचानता था?
(A) आवाज से (B) सुगंध से
(C) आहट से (D) वस्त्रों से
उत्तर :- (B)
सुगंध से
35.
"जरूर उसका
चेहरा इससे काफी मिलता-जुलता होगा|" इस वाक्य में किसके चेहरे के बारे में गोविंद सोच रहा है?
(A) रामस्वरूप के (B)
रुपाराम के
(C) लक्ष्मी के (D)
गौरी की
उत्तर :- (C)
लक्ष्मी के
36. पत्रिका में
नीली स्याही से कुल कितनी पंक्तियां अंकित की गई थी?
(A) 5 (B) 4
(C) 3 (D)
2
उत्तर :- (C) 3
37. नीली
स्याही से अंकित तीसरी पंक्ति क्या थी?
(A) मैं तुम्हें प्राणों से अधिक प्यार
करती हूं|
(B) मुझे
यहां से भगा ले चलो|
(C) मैं
फांसी लगाकर मर जाऊंगी|
(D) मैं
तुम्हें मार डालूंगी|
उत्तर :- (C) मैं
फांसी लगाकर मर जाऊंगी|
38. गोविन्द लाला रुपाराम के यहाँ क्या काम
करता था?
(A)
चक्की का हिसाब किताब देखता था |
(B) बगीचे में पानी दिया करता था|
(C) लक्ष्मी को ट्यूशन पढ़ाता था
(D)
खाना बनाया करता था |
उत्तर :- (A) चक्की का हिसाब किताब देखता था |
39.
रूपा राम के
चौकीदार का क्या नाम था?
(A) सलीम अली (B) दिलावर सिंह
(C) गोविंद (D)
मुख्तार सिंह
उत्तर :- (B)
दिलावर सिंह
40.
मिस्त्री का
क्या नाम था?
(A) सलीम अली (B) बदरुद्दीन
(C) करीमुद्दीन (D)
मोइनुद्दीन
उत्तर :- (A)
सलीम अली
41.
रिक्शों की
टायर ट्यूब कौन ठीक किया करता था?
(A) गोविंद (B)
अली अहमद
(C) दिलावर सिंह (D)
मिस्त्री सलीम
उत्तर :- (D)
मिस्त्री सलीम
42. कहानी में
अली अहमद कौन है?
(A) चौकीदार
(B) मुनीम
(C) कथा
नायक (D) मिस्त्री
उत्तर :- (D) मिस्त्री
43.
रिक्शों की
टायर ट्यूब के अलावा बाकी टूट-फूट कौन ठीक करता था?
(A) गोविंद (B)
अली अहमद
(C) दिलावर सिंह (D)
मिस्त्री सलीम
उत्तर :- (B)
अली अहमद
44. दिलावर
सिंह को शहर में चौकीदारी करते हुए कितने साल हो गए थे?
(A) लगभग 25 वर्ष
(B) लगभग 20 वर्ष
(C) लगभग 15 वर्ष (D) लगभग 10 वर्ष
उत्तर :- (B) लगभग 20
वर्ष
45.
चौकीदार
दिलावर सिंह चौकीदारी से पूर्व क्या काम किया करता था?
(A) फौजी था (B)
बैंक में था
(C) पुलिस में था (D)
माली का काम
उत्तर :- (A)
फौजी था
46. “उसने
इसे अपने कोमल हाथों से छुआ होगा, तकिए के नीचे सिरहाने भी
यह रही होगी……|” इस पंक्ति में इसे और यह शब्दों द्वारा
किस की ओर संकेत किया गया है?
(A) पत्रिका
(B) पुस्तक
(C) लक्ष्मी (D) तस्वीर
उत्तर :- (A) पत्रिका
47.
"अरे कमबख्त
याद करते ही आ पहुंचा|" इस वाक्य में आने की बात कही गई है?
(A) गोविंद (B)
दिलावर सिंह
(C) रोचू राम (D)
लाला रुपाराम
उत्तर :- (D)
लाला रुपाराम
48. “रूई भरी
सकलपारो वाली सिलाई की, मैली- सी पूरी बाँहों की मिरजई
पहने और उस पर मैली चीकट, युगों पुरानी अंडी लपेटे……………………..
सीढ़ियां उतरकर वे आएंगे………………….|.”
यह पंक्तियां किसके बारे में कही गई है?
(A) रुपाराम
(B) गोविंद
(C) लक्ष्मी
(D)
रामस्वरूप
उत्तर :- (A) रुपाराम
49. “आंखों
और पलकों का रंग कैसा दिखाई देता था जैसे पीछे मोर पंख
के चंदोवें लगे हो|” इस पंक्ति द्वारा किस की ओर संकेत किया
गया हैं?
(A) गोविंद
(B)
चौकीदार दिलावर सिंह
(C) मिस्त्री
सलीम (D)
लाला रुपाराम
उत्तर :- (D) लाला रुपाराम
50. रात को गोविन्द से मिलने के समय लाला
रूपराम मुहं में क्या चबा रहे थे?
(A) पान (B) तम्बाकू
(C)
चुइंगम (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (D) इनमें से कोई नहीं
( लाला के दांत शायद नकली थे और
उन्हें पीछे करने के प्रयास में ऐसा लगता था कि वे कुछ चबा रहें हो)
(C) लोहे का जाल
(D) टूटा रिक्शा
उत्तर :- (C) लोहे का जाल
52. “आज चंडी चेत
रही है” "जहां लक्ष्मी कैद है" कहानी में यह पंक्ति किसने किसके लिए कही थी?
(A) चौकीदार ने लक्ष्मी के लिए
(B) रुपाराम ने
गोरी के लिए
(C) गोविंद
ने लक्ष्मी के लिए
(D) रोचुराम ने
गौरी के लिए
उत्तर :- (C) गोविंद
ने लक्ष्मी के लिए
53. चक्की
की लोहे की तराजू किस मुद्रा में खड़ी थी?
(A) मूर्ति
(B)
राजकुमारी
(C) कथकली
(D) कठपुतली
उत्तर :- (C) कथकली
54. गोविंद
ने पनचक्की की तुलना किससे की है?
(A) सांप (B) कथकली
(C) बिच्छू
(D)
हाथी
उत्तर :- (D) हाथी
55.
चौकीदार और
मिस्त्री के बीच में एक "बेरोसी" जल रही थी|
इस वाक्य में
"बेरोसी" शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) सिगड़ी (B)
चिलम
(C) चूल्हा (D)
चिमनी
उत्तर :- (A)
सिगड़ी
56. “जमादार
साहब झूठ क्यों बोलते हो” वाक्य में जमादार कहकर किसे
संबोधित किया गया है?
(A) गोविंद को
(B) सलीम को
(C) दिलावर सिंह को
(D) रूपा राम को
उत्तर :- (C) दिलावर सिंह
को
57. मिस्त्री सलीम लक्ष्मी का
इलाज किससे कराने की बात कहता है ?
(A) मौलवी करीमुद्दीन से (B) मौलवी बदरूद्दीन से
(C) मौलवी अजहर से (D) मौलवी मुईनुद्दीन से
उत्तर :- (B) मौलवी बदरूद्दीन से
58. लक्ष्मी
की पूरी कहानी गोविंद को किसने सुनाई थी?
(A) मिस्त्री सलीम ने
(B) खुद
लक्ष्मी ने
(C) गौरी
ने (D)
चौकीदार दिलावर सिंह ने
उत्तर :- (D) चौकीदार दिलावर
सिंह ने
59.
रुपाराम के
पास कितने रिक्शा थे?
(A) एक दर्जन (B)
दो दर्जन
(C) तीन दर्जन (D)
चार दर्जन
उत्तर :- (B)
दो दर्जन
60.
लक्ष्मी कौन
सी बीमारी है?
(A) पागलपन (B) कोढ़
(C)
हिस्टीरिया (D) दिल की
उत्तर :- (C) हिस्टीरिया
61. लाला
रुपाराम किस प्रकार की प्रवृत्ति का व्यक्ति है?
(A) स्वार्थी
(B) झगड़ालू
(C) कंजूस (D) शांत
उत्तर :- (C) कंजूस
(C) दिलावर सिंह
ने (D) सलीम ने
उत्तर :- (D) सलीम ने
63. लाला रुपाराम
को कौनसी बीमारी नहीं थी?
(A) टी.बी. की
(B)
साँस की
(C) मोतियाबिंद की (D)
गठिया
उत्तर :- (A) टी.बी. की
64. चौकीदार
दिलावर सिंह ने लाला रुपाराम की तुलना किससे की है?
(A) गधे से (B) सांप से
(C) कुत्ते से (D)
बैल से
उत्तर :- (B) सांप से
65. रुपाराम
की संपत्ति में क्या शामिल नहीं था?
(A) साबुन की फैक्ट्री
(B) जूतों का कारखाना
(C) 25-30 रिक्शा
(D) एक बड़ा होटल
उत्तर :- (D) एक बड़ा
होटल
66.
गोविंद को
लाला रुपाराम के बारे में विस्तार से किसने बताया था?
(A) लक्ष्मी ने (B)
रामस्वरूप में
(C) दिलावर सिंह ने (D)
मिस्त्री सलीम ने
उत्तर :- (C)
दिलावर सिंह ने
67.
"जहां लक्ष्मी
कैद है" कहानी में चौकीदार ने लाला रुपाराम की कितनी कमाई बताई थी?
(A) 10 से 12000 रुपए (B) 20 से 25000 रुपए
(C) 12 से 15000 रुपए (D) 30 से 40000 रुपए
उत्तर :- (C)
12 से 15000 रुपए
68.
रुपाराम के
कितनी संतान थी?
(A) तीन लड़के और एक लड़की
(B) दो लड़के और दो लड़की
(C) एक लड़का और तीन लड़की
(D) चार लड़कियां
उत्तर :- (A)
तीन लड़के और एक लड़की
69.
"इसके घर में
एक चंडी उसके साथ सब का निर्वाह नहीं हो सकता|"
यह वाक्य
किसने किससे कहा?
(A) दिलावर सिंह ने सलीम से
(B) सलीम ने दिलावर सिंह से
(C) दिलावर सिंह ने गोविंद से
(D) गोविंद ने दिलावर सिंह से
उत्तर :- (C)
दिलावर सिंह ने गोविंद से
70. “वहीं तो इस भंडारे की चाबी है|” दिलावर सिंह के इस
कथन का क्या आशय है?
(A)
रुपाराम की दौलत लक्ष्मी ने कमाई
है|
(B)
भंडार घर की चाबी लक्ष्मी के पास
है |
(C)
रुपाराम की दौलत की मालकिन लक्ष्मी
है|
(D) रुपाराम के अनुसार उसकी दौलत
लक्ष्मी की बदौलत है|
उत्तर :- (D) रुपाराम के अनुसार उसकी दौलत
लक्ष्मी की बदौलत है|
71. लाला
रुपाराम के बड़े भाई का क्या नाम था?
(A) गोविंद
राम (B)
रोचूराम
(C) गोपी
राम (D)
रामलाल
उत्तर :- (B) रोचूराम
72. “कहीं यह रुपया कमाने के लिए तो लक्ष्मी का उपयोग नहीं करता? राक्षस! चांडाल!” यह विचार किसके मन में आया ?
(A) सलीम के (B) रोचूराम के
(C) गोविन्द के (D)
दिलावर सिंह के
उत्तर :- (C) गोविन्द के
73.
"जहां लक्ष्मी
कैद है" कहानी में रोचूराम कौन हैं?
(A) लाला रुपाराम का बड़ा भाई
(B) लाला रूपा राम का छोटा भाई
(C) लाला रुपाराम का साला
(D) लाला रुपाराम का मित्र
उत्तर :- (A)
लाला रुपाराम का बड़ा भाई
74.
"जहां लक्ष्मी
कैद है" कहानी में गौरी कौन है?
(A) रूपा राम की बेटी (B)
दिलावर सिंह की बेटी
(C) रोचूराम की बेटी (D)
गोविंद की बहन
उत्तर :- (C)
रोचूराम की बेटी
75.
"बस उसकी शादी
होनी थी कि सारा खेल उजड़ गया|" इस पंक्ति में "उसकी" शब्द किसके लिए आया है?
(A) गोविंद के लिए (B)
लक्ष्मी के लिए
(C) गौरी के लिए (D)
तारा के लिए
उत्तर :- (C)
गौरी के लिए
76.
लाला रुपाराम
की फ्लोर मिल का क्या नाम था?
(A) रूपा फ्लोर मिल (B)
लक्ष्मी फ्लोर मिल
(C) गौरी फ्लोर मिल (D)
राधा फ्लोर मिल
उत्तर :- (B)
लक्ष्मी फ्लोर मिल
77. चौकीदार
दिलावर सिंह के अनुसार लक्ष्मी की उम्र क्या है?
(A) 26-27 वर्ष (B) 25-26
वर्ष
(C) 24-25 वर्ष
(D) 23-24
वर्ष
उत्तर :- (B) मिस्त्री ने
गौरी के लिए
78. लाला
रोचूराम की लाश कहां मिली थी?
(A) सड़क
के किनारे (B)
नदी में
(C) आटे की मिल
में (D) तालाब में
उत्तर :- (D) तालाब
में
79. लाला रुपाराम
ने अपनी बेटी लक्ष्मी को स्कूल भेजना क्यों बंद कर दिया?
(A) लक्ष्मी बीमार हो गयी थी
(B) लक्ष्मी की शादी नही हो रही थी
(C) लक्ष्मी खुद स्कूल नही जाना चाहती थी
(D) लक्ष्मी किसी के साथ भाग ण जाए इस डर से
उत्तर :- (D) लक्ष्मी किसी के साथ भाग ण जाए इस
डर से
80. “अरे देखने
दिखाने लायक क्या, हमने खुद देखा है|
जिधर से निकल जाती उधर बिजली सी कौन जाती| सौ
में एक…………………|” यह वाक्य किसने किसके लिए कहा था ?
(A) मिस्त्री ने
लक्ष्मी के लिए
(B) मिस्त्री ने
गौरी के लिए
(C) चौकीदार ने
गौरी के लिए
(D) गोविंद
ने लक्ष्मी के लिए
उत्तर :- (B) मिस्त्री ने
गौरी के लिए
81.
"उछलते कूदते
बुरी बुरी गालियां देती है बेमतलब रोती, हंसती है, चीजें उठा उठा कर इधर-उधर फेंकती है|"
कहानी की इन
पंक्तियों में किस का जिक्र हुआ है?
(A) राधा का (B)
तारा का
(C) गौरी का (D)
लक्ष्मी का
उत्तर :- (D)
लक्ष्मी का
82.
कहानी में
लक्ष्मी मानसिक अवसाद की शिकार क्यों होती है?
(A) लगातार पीटे जाने के कारण
(B) उसकी पढ़ाई छुड़ा देने के कारण
(C) बीमारी के कारण
(D) घर में बंद रहने के कारण
उत्तर :- (D)
घर में बंद रहने के कारण
83.
"क्या मैं ही
पहला आदमी हूं जो इस पुकार को सुनकर ऐसा व्याकुल हो उठा हूं,
या और उन्हें
भी इस आवाज को सुना है और सुनकर अनसुना कर दिया है..........|"
कहानी के अंत
में यह सवाल किस के मन में उठते हैं ?
(A) लाला रूपा राम (B)
गोविंद
(C) चौकीदार दिलावर सिंह (D) मिस्त्री सलीम अली
उत्तर :- (B)
गोविंद
84.
"जहां लक्ष्मी
कैद है" कहानी में लक्ष्मी की मूल पीड़ा (व्यथा) क्या थी?
(A) वह बीमार थी (B)
वह अपने ही घर में कैद थी
(C) वह सुंदर नहीं थी (D)
उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (B)
वह अपने ही घर में कैद थी
85.
"जहां लक्ष्मी
कैद है" कहानी की विषय वस्तु क्या है?
(A)
मानसिक अन्तर्द्वंद्वों पर आधारित कहानी
(B)
रूढ़िवादी एवं अंधविश्वासों में कैद लक्ष्मी का विद्रोह
(C)
लक्ष्मी बन आई बेटी की कराहती जिंदगी
(D)
उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D)
उपर्युक्त सभी
(
कृपया अपने सुझाब और प्रश्न हमें कमेन्ट करें )
Post a Comment