लखनवी अंदाज MCQs Lakhnavi Andaaz MCQ Questions
लखनवी अंदाज MCQs
क्षितिज कक्षा 10
प्रश्न : 01. लखनवी अंदाज़' शीर्षक पाठ के लेखक का क्या नाम है?
(A) यशपाल (B) प्रेमचंद
(C) स्वयं प्रकाश (D) रामवृक्ष बेनीपुरी
उत्तर:- (A) यशपाल
प्रश्न : 02. 'सफ़ेदपोश' का अर्थ है-
(A) सफ़ेद कपड़े (B) सफ़ेद कपड़े पहनने वाला
(C) साफ़-सुथरा (D) भद्रपुरुष
उत्तर:- (D) भद्रपुरुष
प्रश्न : 03.सफ़ेदपोश सज्जन ने तौलिए पर कौन-सी वस्तु रखी हुई थी?
(A) आम (B) तरबूज
(C) खीरे (D) नींबू
उत्तर:- (C) खीरे
प्रश्न : 04. लेखक ने पैसेंजर ट्रेन में किस क्लास में यात्रा
की ?
(A) फर्स्ट क्लास (B) सेकन्ड
क्लास
(C) थर्ड क्लास (D) स्लीपर
क्लास
उत्तर:- (B) सेकंड क्लास।
प्रश्न : 05. 6. लेखक
ने नवाब के हावभाव देखकर क्या सोचा ?
(A) लेखक ने सोचा कि शायद ये दुःखी
हैं
(B) लेखक ने सोचा कि शायद ये भी
किसी कहानी के बारे में सोच रहे हैं
(C) लेखक ने सोचा कि वे यहाँ से उठ
जायेंगे
(D) लेखक ने सोचा कि वे किसी के
इंतजार में हैं
उत्तर:- (B) लेखक ने सोचा कि शायद ये भी किसी कहानी के बारे में सोच रहे हैं।
प्रश्न : 06. 5. लेखक ने ट्रेन में सेकंड क्लास का टिकट क्यों लिया था?
(A) आराम से यात्रा करने के लिए
(B) अमीरी दिखाने के लिए
(C) नई कहानी के बारे में सोचने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) नई कहानी के बारे में सोचने के लिए
Lakhnavi Andaaz MCQ Questions
प्रश्न : 07. नवाब साहब ने खीरे की तैयारी के बाद
उसका क्या किया?
(A) खा गए (B)
खिड़की से बाहर फेंक दिया
(C) नवाब साहब को दे दिया (D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) खिड़की से बाहर फेंक दिया
प्रश्न : 08. लेखक कनखियों से किसकी ओर देख रहे थे?
(A) खिड़की की तरफ (B)
घर की तरफ
(C) स्टेशन की तरफ (D)
नवाब साहब की तरफ
उत्तर:- (D) नवाब साहब की तरफ
प्रश्न : 09. ठाली बैठे, कल्पना करते रहने की पुरानी आदत किसकी थी?
(A) नवाब साहब की (B)
यात्री की
(C) लेखक की (D)
कवि की
उत्तर:- (C) लेखक की
प्रश्न : 10. अकेले सफ़र का वक्त काटने के लिए नवाब
साहब ने क्या खरीदा था?
(A) अखबार (B)
पुस्तक
(C) खीरा (D)
पत्रिका
उत्तर:- (C) खीरा
प्रश्न : 11. लेखक ने नवाब साहब से खीरा न खाने का
कारण क्या बताया?
(A) उन्हें खीरा पसंद नहीं है (B) पेट भरा हुआ है
(C) इच्छा नहीं है (D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) इच्छा नहीं है
प्रश्न : 12. नवाब साहब ने खीरों को खिड़की से बाहर
क्यों फेंक दिया?
(A) अमीरी दिखाने के लिए (B)
पेट भरने के कारण
(C) तबीयत खराब होने के कारण (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अमीरी दिखाने के लिए
प्रश्न : 13. नवाब साहब ने खीरों की फाँक का क्या
किया?
(A) खिड़की से बाहर फेंक दिया (B) लेखक
को दे दिया
(C) खा गए (D)
बच्चे को दे दिया
उत्तर:- (A) खिड़की से बाहर फेंक दिया
प्रश्न : 14. नवाब साहब का सहसा क्या करना लेखक को
अच्छा नहीं लगा?
(A) बात करना (B)
खीरा खाना
(C) भाव-परिवर्तन करना (D)
जेब से चाकू निकालना
उत्तर:- (C) भाव-परिवर्तन करना
MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij
प्रश्न : 15. लखनऊ स्टेशन पर कौन खीरे के इस्तेमाल
का तरीका जानते हैं?
(A) नवाब साहब (B)
लेखक
(C) खीरा बेचने वाले (D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) खीरा बेचने वाले
प्रश्न : 16. वार्तालाप की शुरुआत किसने की?
(A) लेखक ने (B)
नवाब साहब ने
(C) दुकानदार ने (D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) नवाब साहब ने
प्रश्न : 17. डिब्बे में लेखक के प्रवेश करते ही नवाब साहब के आँखों में कैसा भाव दिखा?
(A) ख़ुशी के (B) असंतोष के
(C) दुःख के (D) संतोष के
उत्तर:- (B) असंतोष के
प्रश्न : 18. नवाब साहब को कनखियों से कौन देख रहा था?
(A) बच्चा (B) लड़की
(C) लेखक (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) लेखक
प्रश्न : 19. नवाब साहब ने लेखक को क्या खाने का निमंत्रण दिया?
(A) बादाम (B) खीरा
(C) बिस्किट (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) खीरा
प्रश्न : 20. नवाब साहब को क्या गवारा न था?
(A) मँझले दर्जे में यात्रा करते दिखना (B) लेखक से बात करना
(C) खीरा खाना (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) मँझले दर्जे में यात्रा करते दिखना
प्रश्न :21. लेखक की दृष्टि में 'खीरा' किस वर्ग का प्रतीक है?
(A) मामूली लोगों के वर्ग का (B) उच्च वर्ग का
(C) सामंती वर्ग का (D) मध्यवर्ग का
उत्तर:- (A) मामूली लोगों के वर्ग का
प्रश्न : 22. लेखक ने खीरा खाने से क्यों इंकार कर दिया था?
(A) भूख नहीं थी (B) आत्म सम्मान की रक्षा हेतु
(C) अहंकारी होने के कारण (D) दूसरों की चीज़ खाना पसंद नहीं था
उत्तर:- (B) आत्म सम्मान की रक्षा हेतु
प्रश्न :23. नवाब साहब ने खीरे की फाँकों को खिड़की के बाहर क्यों फेंक दिया था?
(A) कड़वी होने के कारण (B) खराब होने के कारण
(C) खानदानी रईसों का अंदाज दिखाने के लिए (D) मूर्खता के कारण
उत्तर:- (C) खानदानी रईसों का अंदाज दिखाने
के लिए
लखनवी अंदाज़ MCQ Chapter 12 Class 10 Kshitij
प्रश्न : 24. लेखक के अनुमान के प्रतिकूल क्या था?
(A) डिब्बा खाली नहीं था (B) डिब्बा भरा हुआ था
(C) डिब्बा साफ़ नहीं था (D) डिब्बा छोटा था
उत्तर:- (A) डिब्बा खाली नहीं था
प्रश्न :25. लेखक की पुरानी आदत क्या थी?
(A) अकेले में गीत गाना (B) अकेले में सो जाना
(C) अकेले में तरह-तरह की कल्पनाएँ करना (D) पुस्तकें पढ़ना
उत्तर:- (C) अकेले में तरह-तरह की कल्पनाएँ
करना
प्रश्न :26. लेखक के अनुसार नवाबों की प्रमुख विशेषता क्या है?
(A) दूसरों से प्रेम करना (B) अपने को दूसरों से श्रेष्ठ समझना
(C) सबसे मिलकर रहना (D) दूसरों से घृणा करना
उत्तर:- (B) अपने को दूसरों से श्रेष्ठ समझना
प्रश्न : 27. नवाब साहब ने खीरे का स्वाद कैसे प्राप्त किया?
(A) खाकर (B) सूंघकर
(C) देखकर (D) दूसरों से सुनकर
उत्तर:- (B) सूंघकर
प्रश्न : 28. खीरे को लेकर नबाब
साहब के संकोच का क्या कारण था ?
(A) नबाब को खीरा खाते देखने से कोई
क्या सोचेगा
(B) खीरा एक अपदार्थ वस्तु होती है
(C) वह अपना लखनवी अंदाज बनाए रखना
चाहता था
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
प्रश्न : 29. खीरा फेंक देने के
बाद नबाब साहब ने क्या किया ?
(A) वे गाड़ी से उतरकर चले गए
(B) वे किताब पढ़ने लगे
(C) वे थककर सो गए
(D) वे दूसरे डिब्बे में जाकर बैठ
गए
उत्तर:- (C) वे थककर सो गए।
प्रश्न : 30. नबाब को खीरे की
सुगंध और स्वाद की कल्पना से संतुष्ट होने का लेखक पर क्या असर पड़ा ?
(A) लेखक के ज्ञान-चक्षु खुल गए
(B) लेखक के सामने नवाब की पोल खुल
गई
(C) लेखक को नई कहानी का आइडिया मिल
गया
(D) ‘a’ और ‘c’ कथन सत्य हैं
उत्तर:- (D) ‘a’ और ‘c’ कथन सत्य हैं।
प्रश्न : 31. लेखक ने नबाब साहब
के सामने बैठकर आँखें क्यों चुराईं ?
(A) शर्म के कारण
(B) लेखक एक बहुत बड़ा व्यक्ति था
(C) अपने प्रति नबाब की अरुचि देखकर
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
उत्तर:- (C) अपने प्रति नवाब की अरुचि देखकर।
प्रश्न : 32. ‘लखनवी
अंदाज़’ में लेखक ने किस पर कटाक्ष किया ?
(A) नेताओं पर
(B) पतनशील सामंती वर्ग पर
(C) धनाढ्य वर्ग पर
(D) साहित्यकारों पर
उत्तर:- (B) पतनशील सामंती वर्ग पर
लखनवी अंदाज प्रश्न उत्तर
समाप्त
Post a Comment