हिंदी भाषा संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न
हिंदी भाषा संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न
हिंदी प्रतियोगियों के लिए महत्वपूर्ण
1. पश्चिमी हिंदी भाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ ?
उत्तर - शौरसेनी अपभ्रंश से
2. 'केंद्रीय हिंदी संस्थान' कहाँ है ?
उत्तर - आगरा में
3. देवनागरी किस प्रकार की लिपि है ?
उत्तर - अक्षरात्मक
4 . छत्तीसगढ़ी के अन्य दो नाम क्या है ?
उत्तर - लारिया और खलटाही
5. आकार बहुला भाषा कौन सी है ?
उत्तर - छत्तीसगढ़ी , बघेली , मगही , मैथिली
6. राजभाषा में क वर्ग के अनुसार कितने राज्य आते है ? ।
उत्तर - 10
7 . भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी भा
षा को कब स्वीकृति मिली ?
उत्तर - 14 सितम्बर 1949
8 . किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की राजभाषा हिंदी होगी ?
उत्तर - 343 अनुच्छेद के अनुसार
9 . केंद्रीय हिंदी निदेशालय की स्थापना कब हुई ?
उत्तर - 1960 में
10 . किस संसोधन के अनुसार चार भाषाओं को जोड़ा गया ?
उत्तर - 92 वें संसोधन के अनुसार
11. खस से किस भाषा का विकास हुआ ?
उत्तर - पहाड़ी
12. हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग की स्थापना कब हुई ?
उत्तर - 1910
13 . जैन साहित्य किस भाषा मे लिखे गए ?
उत्तर - प्राकृत में
14 . हिंदी एक प्रहरी किसे कहा जाता है ?
उत्तर - पुरुषोत्तमदास टंडन
15 . खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य कौन सा है ?
उत्तर - प्रिय प्रवास
16. अवधी भाषा का प्रथम ग्रंथ कौन सा है ?
उत्तर - चंदायन
17 . ' उक्ति व्यक्ति प्रकरण' किसका ग्रंथ है ?
उत्तर - दामोदर पंडित
18 . नूरमुहम्मद की दो रचनाएँ कौन सी हैं ?
उत्तर - इंद्रावती और अनुरागबाँसुरी
19 . ब्रजभाषा की मुख्य बोलियां हैं -
उत्तर - भुक्सा , अतर्वेदी , भरतपुरी , डांगी , माथुरी
20 . स्नेह लीला के रचनाकार कौन हैं ?
उत्तर - विष्णुदास
Post a Comment