हिंदी साहित्य संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न
हिंदी साहित्य से संबंधित प्रश्न जो विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं
Q1. "अधिकार सुख कितना मादक किन्तु सारहीन हैं" पंक्ति प्रसाद के किस नाटक से है? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) ध्रुवस्वामिनी
(b) अजातशत्रु
(c) चन्द्रगुप्त
(d) स्कन्दगुप्त✓
Q2. रामधारी सिंह "दिनकर" को "भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार" प्राप्त हुआ था– (व्याख्याता परीक्षा)
(a) ‘रश्मिरथी’ पर
(b) ‘परशुराम की प्रतीक्षा’ पर
(c) ‘कुरुक्षेत्र’ पर
(d) ‘उर्वशी’ पर ✔
Q3. "प्रकृति के सुकुमार कवि" किसे कहा जाता है? (बिहार पुलिस सब-इंसपेक्टर परीक्षा)
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) सुमित्रानंदन पंत ✔
(c) महादेवी वर्मा
(d) निराला
Q4. "कवि सम्राट" किसे कहा जाता है? (बिहार एसएससी पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा)
(a) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ ✔
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(d) जयशंकर प्रसाद
Q5. पुष्टि मार्ग के संस्थापक आचार्य हैं (राज. व्याख्याता परीक्षा)
(a) नाभादास
(b) वल्लभाचार्य ✔
(c) गोविंदस्वामी
(d) गोस्वामी विट्ठलनाथ
Q6. "शब्दार्थो सहितं काव्यम्।"
यह उक्ति किसकी है? (यू.जी.सी. परीक्षा)
(a) मम्मट
(b) भामह ✔
(c) कुन्तक
(d) चिन्तामणि
Q7. इनमें से कौन-सी रचना "कृष्णा सोबती" की है? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) विजन
(b) आवां
(c) जिन्दगीनामा ✔
(d) चितकोबरा
Q8. "ज्ञानमार्गी शाखा" के कवियों को किस नाम से पुकारा जाता है? (प्रवक्ता भर्ती परीक्षा)
(a) सिद्ध कवि
(b) नाथपंथी कवि
(c) भक्त कवि
(d) संत कवि✔
Q9. "राम चरित मानस" की भाषा क्या है? (बैंक परीक्षा एवं बी. एड. परीक्षा)
(a) भोजपुरी
(b) प्राकृत
(c) ब्रजभाषा
(d) अवधी ✔
Q10. "मनोविश्लेषणात्मक शैली" के उपन्यासकार हैं (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) प्रेमचन्द
(b) रांगेय राघव
(c) इलाचन्द्र जोशी ✔
(d) वृन्दावन लाल वर्मा
Thanks
Post a Comment