सिल्वर वेडिंग ( मनोहर श्याम जोशी) Class 12 Vitan
सिल्वर वेडिंग ( संजीव)
महत्त्वपूर्ण प्रश्न
कक्षा 12 वितान
प्रश्न 1. यशोधर बाबू को किसकी बातचीत से पता चलता है कि आज उनके विवाह के पच्चीस वर्ष पूरे हो गए हैं?
उत्तर- यशोधर बाबू को अपने अधीनस्थ लिपिक चड्ढा की बातचीत से पता चलता है कि आज पच्चीस वर्ष उनके विवाह के पूरे हो गए हैं।
प्रश्न 2. मेनन से मुखातिब होकर यशोधर बाबू ने क्या कहा था?
उत्तर- मेनन से मुखातिब होकर उन्होंने कहा था कि -"नाव लैट मी सी, आई वॉज मैरिड ऑन सिक्स्थ फरवरी नाइन्टिन फोर्टी सेवन।"
प्रश्न 3. यशोधर बाबू की घड़ी की ओर देखकर चड्ढा ने क्या कहा था? .
उत्तर- चड्ढा ने यशोधर बाबू घड़ी की ओर देखकर कहा था—"बाबा आदम के जमाने की है, अब तो डिजिटल ले लो एक जापानी। सस्ती मिल जाती है।"
प्रश्न 4. रोजी-रोटी की तलाश में यशोधर पंत दिल्ली में किसकी शरण में आए थे?
उत्तर- रोजी-रोटी की तलाश में मैट्रिक पास यशोधर पंत दिल्ली में किशनदा की शरण में आए थे। उन्होंने मैस का रसोइया बनाकर रख लिया।
प्रश्न 5. किशनदा ने यशोधर पंत को पचास रुपये उधार.क्यों दिए थे?
उत्तर-किशनदा ने यशोधर पंत को पचास रुपये उधार इसलिए दिए थे कि वह अपने लिए कपड़े बनवा सके और गाँव पैसे भेज सके।
प्रश्न 6. किशनदा यशोधर पंत की सरकारी नौकरी क्यों नहीं लगवा सके थे? ।
उत्तर-किशनदा यशोधर पंत की सरकारी नौकरी इसलिए नहीं लगवा सके थे क्योंकि उनकी उम्र उस समय सरकारी नौकरी के लिए कम थी।
प्रश्न 7. यशोधर बाबू ने किशनदा से कौन-सी अदा सीखी थी?
उत्तर-"यशोधर बाबू खुश होते हुए झेंपे और झेंपते हुए खुश हुए।" यह अदा उन्होंने किशनदा से सीखी थी।
प्रश्न 8. आधुनिक युवा बन चलने पर यशोधर बाबू के बच्चे उनसे क्या अपेक्षा करते हैं?
उत्तर-बच्चे उनसे अपेक्षा करते हैं कि वे स्कूटर ले लें, क्योंकि साइकिल तो चपरासी चलाते हैं। साइकिल चलाना उन्हें नागवार गुज़रता है।
प्रश्न 9. सिल्वर वैडिंग' कहानी किस द्वन्द्व पर आधारित है?
उत्तर-यशोधर बाबू पुरानी पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं। उनके बच्चे आधुनिक रंग-ढंग और प्रगति के दीवाने हैं । पूरी कहानी इसी द्वन्द्व पर आधारित है।
प्रश्न 10. यशोधर बाबू के अधीनस्थ नए कर्मचारी उनकी उपेक्षा क्यों करते हैं?
उत्तर-यशोधर बाबू पुरानी परंपराओं को सही तथा नई परंपराओं को 'सम हाउ इंप्रापर' मानता है।
इस कारण अधीनस्थ कर्मचारी उनकी उपेक्षा करते हैं।
प्रश्न : 11. 'सिल्वर वैडिंग' कहानी में लेखक क्या कहना चाहता है?
उत्तर :- लेखक कहना चाहता है कि यदि नित बदलती दुनिया में सम्मान से जीना चाहते हो तो नए परिवर्तनों को अनुचित बताने की बजाय उन्हें सहर्ष स्वीकार करो।
पश्न 12. यशोधर बाबू ने किशनदा को अपने घर में जगह क्यों नहीं दी?उत्तर- यशोधर बाबू ने अपने घर में उन्हें जगह नहीं दी क्योंकि उनके दो कमरे वाले मकान में पहले से ही तीन परिवार रहते थे।
प्रश्न 13. यशोधर बाबू ने अपने जीवन में मकान क्यों नहीं बनवाया?उत्तर- किशनदा ने उनसे कहा था कि मूर्ख लोग मकान बनवाते हैं. सयाने उसमें रहते हैं। उनकी इस उक्ति से प्रभावित होकर उन्होंने आजीवन सरकारी क्वार्टर में रहने का निश्चय किया।
प्रश्न 14. यशोधर बाबू की कौन-सी बात उनके पत्नी-बच्चों को अखरती है?उत्तर-दफ्तर से लौटते हुए रोज़ाना बिड़ला मन्दिर जाना और उद्यान में बैठकर प्रवचन सुनना यह बात उनके पत्नी और बच्चों को अखरती है।
प्रश्न 15. यशोधर बांबू आठ बजे से पहले अपने घर क्यों नहीं पहुँचते हैं?उत्तर-बिड़ला मन्दिर से वे पहाड़गंज जाते हैं और घर के लिए साग-सब्जी खरीदकर किसी से मिलना हो तो मिलकर आठ बजे से पहले घर नहीं पहुंचते हैं।
प्रश्न 16. यशोधर बाबू किस वजह से घर जल्दी लौटना पसंद नहीं करते हैं?उत्तर- यशोधर बाबू का अपनी पत्नी व बच्चों से हर छोटी-छोटी बात में पिछले कई वर्षों से मतभेद होने लगा जिससे वे घर जल्दी लौटना पसंद नहीं करते हैं।
प्रश्न 17. यशोधर बाबू के तीनों बेटे क्या कर रहे हैं?उत्तर-यशोधर बाबू के तीनों बेटों में से बड़ा बेटा डेढ़ हजार रुपये में नौकरी करता है। दूसरा बेटा आई.ए.एस. की तैयारी कर रहा है, तीसरा बेटा स्कालरशिप लेकर अमरीका चला गया।
प्रश्न 18. यशोधर बाबू की एकमात्र बेटी उन्हें किस बात की धमकी देती है?उत्तर-उनकी बेटी तमाम प्रस्तावित वर अस्वीकार कर डॉक्टरी की उच्चतम शिक्षा हेतु अमेरिका चले जाने की धमकी देती है।
प्रश्न 19. यशोधर बाबू अपनी पत्नी के बारे में क्या सोचते हैं?उत्तर- वे सोचते हैं कि वह अपने मूल संस्कारों से किसी भी तरह से आधुनिक नहीं है फिर भी बच्चों की तरफदारी ने उसे मॉडल बना डाला है।
प्रश्न 20. यशोधर बाबू की घरवाली पति की शिकायत के रूप में अपने बच्चों से क्या कहती है।उत्तर- वह कहती है कि मुझे परिवार के आचार-व्यवहार के ऐसे बन्धनों में रखा गया मानो मैं जवान नहीं बढिया औरत थी।
प्रश्न 21. यशोधर बाबू को अपनी पत्नी की कौन-सी बात पसंद नहीं थी?
उत्तर- यशोधर बाबू को अपनी पत्नी का बुढ़ापे में सजना-संवरना और फैशन वाले कपड़े पहनना पसंद नहीं था।
प्रश्न 22. यशोधर बाबू अपने परिवार से क्या अपेक्षा करते थे?
उत्तर:- यशोधर बाबू अपने परिवार से अपेक्षा करते थे कि सभी उनका सम्मान करें, हर बात में उनकी राय ली जाए, बच्चे अपना वेतन लाकर उन्हें ही दें।
प्रश्न 23. यशोधर बाबू को ऐसा क्यों लगा कि अब उनके क्वार्टर पर उनके बेटे का कब्जा हो गया है?
उत्तर :- यशोधर बाबू को ऐसा इसलिए लगा कि भूषण नौकरी करने के बाद स्वेच्छा से क्वार्टर में पर्दे, कालीन, सोफा, टी.वी, डबल बैड आदि लाने लगा था। प्रश्न 24. यशोधर बाबू अपनी सिल्वर वैडिंग पर केक क्यों नहीं खाते हैं?
उत्तर- वे मन से संस्कारी हैं। वे विलायती परंपराओं को निभाने में संकोच करते हैं । केक में अंडा होगा, इसलिए केक नहीं खाते हैं।
प्रश्न 25. यशोधर बाबू सिल्वर वैडिंग के दिन असहयोगी रवैया क्यों अपनाते हैं?
उत्तर- यशोधर बाबू के साथ घर में परायो जैसा व्यवहार किया जाता है। इस कारण वे सिल्वर वैडिंग के दिन असहयोगी रवैया अपनाते हैं।
प्रश्न 26. यशोधर बाबू ने क्या कल्पना की थी?
उत्तर- उन्होंने कल्पना की थी कि उनके रिटायर होने से पहले कोई लड़का सरकारी नौकरी में आ जाए और क्वार्टर उनके पास बना रहे।
प्रश्न 27. "हमें तो अब इस 'व-रल्ड' की नहीं, उसकी, इस 'लाइफ' की नहीं, उसकी चिन्ता करनी है।" यशोधर बाबू इस कथन के माध्यम से किस चिन्ता की ओर संकेत कर रहे हैं?
उत्तर- संस्कारी यशोधर बाबू सोचते हैं कि अब उन्हें आध्यात्मिक जीवन की चिन्ता करनी चाहिए, बच्चे उनका कहा माने या न माने की नहीं।
प्रश्न 28. यशोधर बाबू की पत्नी उनके किस नारे से चिढ़ती है?
उत्तर-"हमारा तो सैप ही ऐसा देखा ठहरा है, हमें तो यही परंपरा विरासत में मिली है।" पत्नी उनके इस नारे से चिढ़ती है।
प्रश्न 29. यशोधर बाबू सुबह-शाम ध्यान लगाने की जब कोशिश करते तब उनका मन किसमें लीन हो जाता था?
उत्तर-ध्यान लगाने की कोशिश में यशोधर बाबू का मन परम सत्ता में नहीं, इसी परिवार में लीन हो जाता है।
प्रश्न 30. यशोधर बाबू को अपने पर गर्व और प्रसन्नता का बोध कब होता है?
उत्तर- यशोधर बाबू को अपने पर गर्व और प्रसन्नता का बोध तब होता है जब लोग उनके बच्चों की उन्नति देखकर उनसे ईर्ष्या करते हैं।
प्रश्न 31. भूषण बुआ को पैसे भेजने से क्यों इनकार करता है?
उत्तर-आधुनिकता से पूरित भूषण को बुआ से कोई लगाव नहीं है। संबंधहीनता के कारण वह पैसे भेजने से इन्कार करता है।
प्रश्न 32. यशोधर बाबू अपने घर में देर से क्यों जाते हैं?
उत्तर-यशोधर बाबू घर में तिरस्कृत और उपेक्षित रहने से तथा छोटी-छोटी बातों पर बच्चों और पत्नी से मतभेद रहने से घर में देर से जाते हैं।
प्रश्न 33. शाम को पन्द्रह मिनट की पूजा को चालीस मिनट तक खींच ले जाने में यशोधर बाबू का क्या उद्देश्य था?
उत्तर-यशोधर बाबू उस समय चाहते थे कि घर के सारे मेहमान चले जावें, तब वे वहाँ जाएँगे? इसी उद्देश्य से उन्होंने देर तक पूजा की थी।
प्रश्न 34. यशोधर बाबू अपने बच्चों के संबंध में प्रायः किशनदा का कौन सा फ़िकरा दोहराते थे?
उत्तर-यशोधर बाबू अपने बच्चों के संबंध में किशनदा का यह फ़िकरा दोहराते थे कि जिम्मेदारी सिर पर पड़ेगी तब सब अपने आप ठीक हो जाएगा।
प्रश्न 35. भूषण पिता के लिए गाउन क्यों लाया था?
उत्तर-भूषण को पिता से ज्यादा अपनी इज्जत की चिंता थी। उसके पिता फटा हुआ पुलोवर न पहन कर दूध लेने जाएँ। इसलिए वह गाउन लाया था।
प्रश्न 36. 'सिल्वर वैडिंग' कहानी में किस प्रवृत्ति पर व्यंग्य किया गया है?
उत्तर-प्रस्तुत कहानी में आधुनिकता के मोह में पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण और मानव-मूल्यों की ह्रास की प्रवृत्ति पर व्यंग्य किया गया है।
प्रश्न 37. 'सिल्वर वैडिंग' कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर-कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि जीवन में आधुनिकता का समावेश करें परन्तु पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण नहीं करें।
प्रश्न 38. यशोधर बाबू का धार्मिक प्रवचन में मन क्यों नहीं लग पाता?
उत्तर :- उनके मन की उधेड़बुन और परिवार से मिली उपेक्षा उन्हें चैन से जीने नहीं देती है। इसलिए वे धार्मिक न होकर धार्मिक होने का प्रयत्न करते थे।
प्रश्न 39. यशोधर बाबू लड़की की ड्रेस के मामले में क्या चाहते थे?
उत्तर- यशोधर बाबू लड़की की ड्रेस के संबंध में यह चाहते थे कि वह जींस, पतलून, बिना बाँह का टॉप आदि न पहना करें।
प्रश्न 40. यशोधर बाबू ने अपने पुत्र के मित्रों से किस प्रकार मुलाकात की?
उत्तर- यशोधर बाबू ने अपने पुत्र भूषण के सभी मित्रों से हाथ मिलाकर तथा अपना नाम और बता कर मुलाकात की।
प्रश्न 41. यशोधर बाबू की पत्नी विलायती परंपरा को भी अपने उत्सव-सा क्यों मान लेती है?
उत्तर- उनकी पत्नी को भारतीय-अभारतीय से कछ सरोकार नहीं है। वह जीवन को उत्साह से जीना चाहती है । इसलिए वह विलायती परंपरा को अपने उत्सव-सा मान लेती है।
(कृपया अपने सुझाव और प्रश्न हमें कमेन्ट करें)
Post a Comment