राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद ram-lakshman-parshuram-samvad-mcq
राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद
क्षितिज कक्षा 10
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न :- 1. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ के रचयिता कौन हैं?
(A) कबीरदास (B) तुलसीदास
(C) मीराबाई (D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
उत्तर:- (B) तुलसीदास
प्रश्न :- 2. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ की भाषा कौनसी है?
(A) अवधी (B) भोजपुरी
(C) राजस्थान (D) ब्रज
उत्तर- (A) अवधी
प्रश्न :- 3. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ किस ग्रंथ से लिया गया है?-
(A) रामायण से (B) रामचरितमानस से
(C) कवितावली से (D) दोहावली से
उत्तर- (A) रामचरितमानस से
प्रश्न :- 4. शिव धनुष कैसे टूट गया था ?
(A) जोर लगाने से (B) केवल छूने मात्र से
(C) गिरने से (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) केवल छूने मात्र से
प्रश्न :-5. बेवजह कौन क्रोधित हो रहा है?
(A) राम (B) लक्ष्मण
(C) परशुराम (D) विश्वामित्र
उत्तर- परशुराम
प्रश्न :- 6. राम और लक्ष्मण ‘सीता स्वयंवर’ में किस मुनि के साथ आए?
(A) वशिष्ठ मुनि (B) नारद मुनि
(C) विश्वामित्र (D) परशुराम
उत्तर- (D) विश्वामित्र
प्रश्न :-7. स्वयं को बाल ब्रह्मचारी कौन कह रहा है?
(A) राम (B) लक्ष्मण
(C) जनक (D) परशुराम
उत्तर- (D) परशुराम
प्रश्न :- 8. राम का संबंध किस कुल से है?
(A) सूर्यवंश से (B) चंद्रवंश से
(C) यदुवंश से (D) हरिवंश से
उत्तर- (A) सूर्यवंश से
प्रश्न :- 9. क्षत्रिय कुल का द्रोही कौन है?
(A) दशरथ (B) जनक
(C) परशुराम (D) राम
उत्तर-(C) परशुराम
प्रश्न :- 10. ‘महीपकुमार’ किसे कहा गया है?
(A) राम (B) लक्ष्मण
(C) जनक (D) परशुराम
उत्तर- (B) लक्ष्मण
प्रश्न :- 11. ‘बाल ब्रह्मचारी अति कोही’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) यमक (B) रूपक
(C) अनुप्रास (D) उपमा
उत्तर- (C) अनुप्रास
प्रश्न :- 12. परशुराम ने ‘कौशिक’ कह कर किसे संबोधित किया है?
(A) राम को (B) दशरथ को
(C) जनक को (D) विश्वामित्र को
उत्तर- (D) विश्वामित्र को
प्रश्न :- 13. तुलसीदास जी के आराध्य देव कौन है?
(A) शिव (B) कृष्ण
(C) राम (D) सूरदास
उत्तर- राम
प्रश्न :- 14. ‘रामचरितमानस’ काव्य का मुख्य छंद कौन-सा है?
(A) कुंडलिया (B) छप्पय
(C) सोरठा (D) चौपाई
उत्तर- (D) चौपाई
प्रश्न :- 15. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ रामचरितमानस के किस कांड से लिया गया है?
(A) अरण्य कांड (B) लंका कांड
(C) बाल कांड (D) उत्तर कांड
उत्तर- (C) बाल कांड
प्रश्न :- 16. शिवधनुष को खंडित देखकर कौन क्रोधित हो गया था?
(A) विश्वामित्र जी (B) परशुराम जी
(C) शंकराचार्य जी (D) वशिष्ठ मुनि जी
उत्तर- (B) परशुराम जी
प्रश्न :- 17. परशुराम जी के क्रोध भरे वाक्यों का उत्तर व्यंग्य वचनों से किसने दिया?
(A) राम (B) लक्ष्मण
(C) श्रीकृष्ण (D) सुमंत
उत्तर- लक्ष्मण
प्रश्न :- 18. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ में परशुराम ने शिव धनुष तोड़नेवाले को अपना शत्रु बताया है और उसकी तुलना किससे की है?
(A) जनक (B) सहस्त्रबाहु
(C) कौशिक (D) राकेश
उत्तर- (B) सहस्त्रबाहु
प्रश्न :- 19. “सहस्त्रबाहु सम सो रिपु मोरा” इस पंक्ति में कौनसा अलंकार प्रयुक्त हुआ है?
(A) अनुप्रास (B) रूपक
(C) मानवीकरण (D) उत्प्रेक्षा
उत्तर- (A) अनुप्रास
प्रश्न :- 20. परशुरामजी ने अपने स्वभाव की निम्न में से कौन-सी विशेषता नहीं बताई है?
(A) बाल ब्रह्मचारी (B) क्रोधी
(C) क्षत्रिय कुल द्रोही (D) मन की गति से विचरण करनेवाला
उत्तर- (D) मन की गति से विचरण करनेवाला
प्रश्न :- 21.परशुराम जी कौशिक संबोधन का प्रयोग किसके लिए करते है?
(A) वशिष्ठ जी (B) विश्वामित्र जी
(C) श्रीराम जी (D) जनक जी
उत्तर- (B) विश्वामित्र जी
प्रश्न :- 22.परशुराम जी किस शस्त्र को धारण करते थे जिसके कारण उनका नाम परशुराम पड़ा?
(A) धनुषबाण (B) तलवार
(C) परशु (D) त्रिशूल
उत्तर- (C) परशु
प्रश्न :- 23.लक्ष्मण जी ने कहा कि हमारे फिल्म में चार पर हाथ नहीं उठाते क्योंकि इन चार को मारने से पाप लगता है और इनसे हारने पर अपयश मिलता हैI ये चार है देव, ब्राह्मण, भक्तजन तथा .......................... | रिक्तस्थान में कौन-सा विकल्प सही होगा?
(A) पक्षी (B) गाय
(C) अनाथ (D) किसान
उत्तर- (B) गाय
प्रश्न :- 24. ‘यह बालक सूर्यवंश में दागदार चंद्रमा की भांति है| यह पूरी तरह मूर्ख, स्वतंत्र तथा अबोध हैI’ यह कथन किसने किसके लिए कहा है?
(A) परशुराम ने लक्ष्मण के लिए (B) विश्वामित्र ने लक्ष्मण के लिए
(C) परशुराम ने राम के लिए (D) परशुराम ने विश्वामित्र के लिए
उत्तर- (B) परशुराम ने लक्ष्मण के लिए
प्रश्न :- 25. लक्ष्मण के अनुसार वीर पुरुष युद्ध भूमि में शत्रु को सामने पाकर क्या नहीं करते?
(A) पहले प्रहार (B) अपनी वीरता का वर्णन
(C) शांति का प्रदर्शन (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) अपनी वीरता का वर्णन
प्रश्न :- 26. साधु-बालक के गुण-दोष का विचार नहीं करते- उपर्युक्त कथन किसने किसको कहा?
(A) लक्ष्मण ने वशिष्ठ जी को (B) राम ने परशुराम को
(C) विश्वामित्र ने परशुराम को (D) लक्ष्मण ने परशुराम को
उत्तर-(C) विश्वामित्र ने परशुराम को
प्रश्न :- 27. लक्ष्मण के व्यंग्य वचन, परशुराम जी के क्रोध रूपी अग्नि को किसके समान भड़का रहे थे?
(A) दावानल (B) बडवानल
(C) आहुति (D) आँधी
उत्तर-(C) आहुति
प्रश्न :- 28. ‘विप्र बिचारि बचौं नृपद्रोही|’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है?
(A) अनुप्रास (B) मानवीकरण
(C) रूपक (D) अतिशयोक्ति
उत्तर- (A) अनुप्रास
प्रश्न :-29. परशुराम अपने-आपको किस कुल का द्रोही मानते है?
(A) ब्राह्मण (B) वैश्य
(C) क्षत्रिय (D) शुद्र
उत्तर- (A) क्षत्रिय
(Class 10 Ram Lakshman Parshuram Samvad MCQ)
प्रश्न :-30. तुलसीदास जी (लक्ष्मण) के अनुसार कुम्हड़बतियाँ किसे देखकर मुरझाती है?
(A) सूर्य (B) तरजनी
(C) अंधकार (D) ऊख
उत्तर- (B) तरजनी
प्रश्न :-31. ‘द्विजदेवता घरहि के बाढ़े’- यह कथन किसने किससे कहा?
(A) विश्वामित्र ने परशुराम से (B) लक्ष्मण ने परशुराम से
(C) श्रीराम ने परशुराम से (D) राजा जनक ने विश्वामित्र से
उत्तर- (B) लक्ष्मण ने परशुराम से
प्रश्न :- 32. ‘गर्भन्ह के अर्भक दलन’ – में अर्भक का अर्थ है-
(A) गंधक (B) शत्रु
(C) बच्चा (D) गधा
उत्तर- (C) बच्चा
प्रश्न :-33. ‘भ्रगुकुल केतु’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
(A) विश्वामित्र (B) वशिष्ठ
(C) परशुराम (D) जनक
उत्तर- (C) परशुराम
प्रश्न :-34.लक्ष्मण को शांत रहने का इशारा किसने किया?
(A) श्रीराम (B) जनक ने
(C) विश्वामित्र (D) वशिष्ठ ने
उत्तर-(A) श्रीराम
प्रश्न :-35. परशुराम ने किसके प्रेम के कारण लक्ष्मण का वध नहीं किया?
(A) शिव के (B) राम के
(C) पिता के (D) विश्वामित्र के
उत्तर- (D) विश्वामित्र के
प्रश्न :-36. परशुराम का स्वभाव कैसा है?
(A) उदार (B) शांत
(C) क्रोधी (D) चंचल
उत्तर- (C) क्रोधी
प्रश्न :-37. सहस्त्रबाहु की भुजाओं को किसने काटा था?
(A) लक्ष्मण ने (B) परशुराम ने
(C) विष्णु ने (D) शिव ने
उत्तर- (B) परशुराम ने
( राम लक्ष्मण-परशुराम संवाद mcq test)
प्रश्न :- 38. लक्ष्मण के अनुसार परशुराम के वचन किसके समान कठोर है?
(A) वज्र के (B) लोहे के
(C) पत्थर के (D) लोहे के
उत्तर- (A) वज्र के
प्रश्न :-39. शूरवीर अपनी वीरता कहाँ दिखाते हैं?
(A) घर में (B) युद्ध में
(C) बातों में (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) युद्ध में
प्रश्न :-40. लक्ष्मण का यह कथन ‘एक फूंक से पहाड़ उड़ाना’ परशुराम के किस गुण को दर्शाता है?
(A) योद्धा (B) कायर
(C) साहसी (D) मूर्खता
उत्तर- योद्धा
प्रश्न :-41. जो सेवा का काम करे वो कौन कहलाता है?
(A) नौकर (B) सेवक
(C) चौकीदार (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) सेवक
प्रश्न :- 42. परशुराम ने किसके कहने पर अपनी माता का वध कर दिया था?
(A) गुरु के (B) पिता के
(C) प्रेयसी के (D) विश्वामित्र के
उत्तर- (B) पिता के
प्रश्न :-43. परशुराम जी भगवान शिव को क्या मानते हैं?
(A) पिता (B) ईश्वर
(C) गुरु (D) सेवक
उत्तर- (C) गुरु
प्रश्न :- 44. लक्ष्मण ने परशुराम के किस स्वभाव पर व्यंग्य किया है?
(A) चाटुकारिता (B) आलसीपन
(C) मधुर (D) बड़बोलापन
उत्तर-(D) बड़बोलापन
प्रश्न :-45. परशुराम के अनुसार लक्ष्मण इनमें से क्या है?
(A) मूर्ख (B) कुबुद्धि
(C) कुटिल (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न :- 46. शूरवीर को अपने वीरता ___________ में प्रदर्शित करनी चाहिए.
(A) स्वयंवर के समय (B) अपने को औरों से बड़ा बताने के समय
(C) युद्ध भूमि में (D) राजभवन में
उत्तर-(C) युद्ध भूमि में
प्रश्न :- 47. ‘तुम तौ कालु हांक जनु लावा’ पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(A) उपमा (B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक (D) श्लेष
उत्तर-(B) उत्प्रेक्षा
प्रश्न :- 48.परशुराम ने ‘गाधिसूनु’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?
(A) स्वयं के लिए (B) गुरु वशिष्ठ के लिए
(C) विश्वामित्र के लिए (D) लक्ष्मण के लिए
उत्तर- (C) विश्वामित्र के लिए (गाधिसूनु विश्वामित्र के पिता थे)
(ram-lakshman-parshuram-samvad-mcqs)
प्रश्न :-49 ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ में किस छंद का प्रयोग हुआ है?
(A) सवैया (B) चौपाई
(C) दोहा (D) चौपाई और दोहा दोनों
उत्तर-(D) चौपाई और दोहा दोनों
प्रश्न :-50. लक्ष्मण के अनुसार परशुराम के सिर पर अभी किसका ऋण बाकी (शेष) था?
(A) माता का (B) पिता का
(C) गुरु का (D) शिवजी का
उत्तर-(C) गुरु का
प्रश्न :-51. लक्ष्मण ने ऋण चुकाने के लिए परशुराम को किसे बुलाने को कहा?
(A) किसी मध्यस्थ को (B) हिसाब-किताब के जानकार को
(C) अपने गुरु को (D) राज दरबारियों को
उत्तर-(B) हिसाब-किताब के जानकार को
प्रश्न :-52. लक्ष्मण के शब्द परशुराम के लिए _______________ थे.
(A) क्रोध रूपी आग में जल के समान
(B) शीतलता प्रदान करनेवाले
(C) जले पर जल छिडकने वाले
(D) क्रोध रूपी अग्नि में घी की आहुति के समान
उत्तर-(D) क्रोध रूपी अग्नि में घी की आहुति के समान
प्रश्न :-53. राम के वचन परशुराम के लिए कैसे थे?
(A) जल के समान शीतल (B) शहद के समान मधुर
(C) नीम के समान कड़वे (D) कड़वी ककड़ी के समान
उत्तर-(A) जल के समान शीतल
प्रश्न :-54. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ में किस रस की प्रमुखता है?
(A) हास्य रस (B) करुण रस
(C) शांत रस (D) वीर रस
उत्तर- (D) वीर रस
प्रश्न :-55. तुलसीदास का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(A) तुलसीदास का जन्म सन 1532 में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के राजापुर ग्राम में हुआ
(B) तुलसीदास का जन्म सन 1585 में उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ
(C) तुलसीदास का जन्म सन 1432 में उज्जैन में हुआ
(D) तुलसीदास का जन्म सन 1532 में राजस्थान के जयपुर में हुआ
उत्तर- (A) तुलसीदास का जन्म सन 1532 में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के राजापुर ग्राम में हुआ
प्रश्न :-56. तुलसीदास किस शाखा के प्रतिनिधि कवि थे?
(A) कृष्ण भक्ति धारा (B) राम भक्ति धारा
(C) शिव भक्ति धारा (D) वल्लभ मार्गी भक्ति धारा
उत्तर- (B) राम भक्ति धारा
प्रश्न :-57. तुलसीदास ने अपने काव्य में किस भाषा का प्रमुखता से प्रयोग किया है?
(A) ब्रज भाषा (B) अवधी भाषा
(C) खडी भाषा (D) राजस्थानी
उत्तर-(B) अवधी भाषा
प्रश्न :-58. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ में किस घटना के कारण विवाद हो रहा है?
(A) अपनी- अपनी वीरता प्रदर्शन को लेकर
(B) शिवजी के धनुष टूटने के कारण
(C) लक्ष्मण की उदंडता के कारण
(D) परशुराम के बडबोलेपन के कारण
उत्तर- (B) शिवजी के धनुष टूटने के कारण
प्रश्न :-59. ‘का छति लाभ जून धनु तोरे’ यहाँ ‘जून’ शब्द का क्या अर्थ है?
(A) जून का महिना (B) जीर्ण
(C) जून का धनुष (D) सम्मानित
उत्तर- (B) जीर्ण
(राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद)
प्रश्न :- 60. राम ने धनुष किस धोखे से छू लिया था?
(A) कि धनुष बहुत मजबूत है (B) कि धनुष एकदम नया है
(C) कि धनुष उससे उठेगा नहीं (D) कि धनुष बहुत भरी है
उत्तर- (A) कि धनुष बहुत मजबूत है
प्रश्न :- 61.तरजनी (तर्जनी) देखकर कौन मर जाता है ?
(A) कायर व्यक्ति (B) कुम्हड़बतिआ (छुई-मुई)
(C) अहंकारी व्यक्ति (D) काशीफल
उत्तर-(B) कुम्हड़बतिआ (छुई-मुई)
प्रश्न :-62. परशुराम ने अपनी भुजाओं के बल से…..कर दिया।
(A) धरती को क्षत्रियों से रहित (B) क्षत्रियों का पालन
(C) गरीब लोगों की सहायता (D) विश्व विजय
उत्तर (A) धरती को क्षत्रियों से रहित
प्रश्न:- 63. शिवजी के धनुष तोड़ने वाले की तुलना परशुराम ने अपने किस शत्रु से की है ?
(A) सहस्रबाहु (B) घटोत्कच
(C) कर्ण (D) दुर्वासा ऋषि
उत्तर (A) सहस्रबाहु
प्रश्न:- 64. विश्वामित्र के अनुसार साधु किसके दोषों को मन में धारण नहीं करते?
(A) वृद्धों के (B) युवकों के
(C) स्त्रियों के (D) बालकों के
उत्तर:- (D) बालकों के
प्रश्न:-65. 'आपके व्यवहार को संसार में कौन नहीं जानता?' ये शब्द किसने किसके प्रति कहे हैं?
(A) राम ने लक्ष्मण के प्रति (B) लक्ष्मण ने परशुराम के प्रति
(C) जनक ने राम के प्रति (D) परशुराम ने विश्वामित्र के प्रति
उत्तर:- (B) लक्ष्मण ने परशुराम के प्रति
प्रश्न:- 66. 'हे नाथ! शिव-धनुष को तोड़ने वाला तुम्हारा ही कोई दास होगा।" ये शब्द किसने किसको कहे हैं?
(A) लक्ष्मण ने राम को (B) राम ने परशुराम को
(C) जनक ने परशुराम को (D) हनुमान ने जनक को
उत्तर:- (B) राम ने परशुराम को
प्रश्न:- 67. तुलसीदास ने 'भृगु कुल के ध्वज' किसे कहा है?
(A) श्रीराम को (B) राजा जनक को
(C) परशुराम को (D) रावण को
उत्तर:- (C) परशुराम को
प्रश्न:- 68. लक्ष्मण ने सभी धनुषों को कैसा बताया है?
(A) समान (B) नया
(C) पुराना (D) अच्छा
उत्तर:- (A) समान
प्रश्न:-69. परशुराम ने 'सूर्यवंश का कलंक' किसे कहा है?
(A) श्रीराम को (B) विश्वामित्र को
(C) लक्ष्मण को (D) सीता को
उत्तर:- (C) लक्ष्मण को
प्रश्न:- 70. किसके वचन 'कोटि कुलिस' के समान हैं?
(A) राजा जनक के (B) सीता के
(C) परशुराम के (D) श्रीराम के
उत्तर:- (C) परशुराम के
प्रश्न:- 71. राम और लक्ष्मण के गुरु का क्या नाम था?
(A) विश्वामित्र (B) तुलसीदास
(C) वेदव्यास (D) कबीर
उत्तर:- (A) विश्वामित्र
प्रश्न:- 72. “बचपन में हमने बहुत सारी धनुही तोड़ी है” यह बात किसने कही?
(A) राम (B) लक्ष्मण
(C) परशुराम (D) सीता
उत्तर:- (B) लक्ष्मण
(समाप्त)
Post a Comment