Adsense

यह दंतुरहित मुस्कान और फसल पाठ MCQ Yah danturit muskan class 10 mcq pdf

 

NCERT Class 10 Hindi Kshitij Chapter 6 यह दंतुरित मुस्कान और फसल – Yah Danturit Muskan Aur Fasal Question Answer

पाठ – 6 : यह दंतुरित मुस्कान और फसल

विषय – हिंदी ( क्षितिज )

6. yeh danturit muskan aur fasal kavita ke mcq prashn uttar


नागार्जुन

यह दन्तुरित मुस्कान और फसल कविता के प्रश्न उत्तर MCQ

 

कवि नागार्जुन से सम्बंधित प्रश्न Kavi Nagarjun Related MCQ

प्रश्न:- 01. नागार्जुन का जन्म कब हुआ था?

(A) सन् 1911

(B) सन् 1910

(C) सन् 1897

(D) सन् 1927

उत्तर:- (A) सन् 1911

(सन् 1911 में बिहार के दरभंगा जिले के सतलखा गाँव में।)

प्रश्न:- 02. नागार्जुन का मूल नाम क्या था ?

(A) राजेश

(B) वैद्यनाथ मिश्र

(C) किशोर

(D) नाग

उत्तर:- (B) वैद्यनाथ मिश्र

प्रश्न:- 03. मैथिली समाज में नागार्जुन को आदर क्यों नहीं मिला?

(A) वे समुद्र यात्रा कर आए थे

(B) वे संन्यास भ्रष्ट थे

(C) उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था

(D) उपर्युक्त सभी कारण सत्य हैं

उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी कारण सत्य हैं

(मैथिली समाज रूढ़िवादी था। वे समुद्र यात्रा को धर्म विरुद्ध मानते थे। उन्होंने सन्यास तो लिया था परन्तु बौद्ध धर्म अपना लिया था।)

प्रश्न:- 04. नागार्जुन किस धर्म में दीक्षित हुए थे ?

(A) शैव

(B) बौद्ध

(C) जैन

(D) ब्राह्मण

उत्तर:- (B) बौद्ध

प्रश्न:- 05. नागार्जुन के पिता का क्या नाम है ?

(A) गौरी प्रसाद मिश्र

(B) राम मिश्र

(C) गोकुल मिश्र

(D) वैद्यनाथ मिश्र

उत्तर:- (C) गोकुल मिश्र

प्रश्न:- 06.किस कवि को आधुनिक कबीर कहा गया ?

(A) पंत

(B) ऋतुराज

(C) यशपाल

(D) नागार्जुन

उत्तर:- (D) नागार्जुन

प्रश्न:- 07. कवि नागार्जुन की मातृभाषा कौनसी है ?

(A) कोंकणी

(B) मैथिली

(C) ब्रज

(D) खड़ी बोली

उत्तर:- (B) मैथिली

प्रश्न:- 08. नागार्जुन मैथिली भाषा में किस नाम से लिखते थे?

(A) नागार्जुन

(B) वैद्यनाथ मिश्र

(C) पथिक

(D) यात्री

उत्तर:- (D) यात्री

प्रश्न:- 09. 'बलचनमा' किस कवि की रचना है ?

(A) नागार्जुन

(B) राधाकृष्णदास

(C) देव

(D) प्रेमधन

उत्तर:- (A) नागार्जुन

प्रश्न:- 10. निम्नलिखित में कौन-सी रचना नागार्जुन की नहीं है?

(A) युगधारा

(B) राम की शक्ति-पूजा

(C) भस्मांकुर

(D) रत्न-गर्भा

उत्तर:- (B) राम की शक्ति-पूजा  (राम की शक्ति पूजा ‘निराला’ जी की रचना है।)

प्रश्न:- 11. निम्न में से कौनसी रचना नागार्जुन की नहीं है ?

(A) बलचनमा

(B) वरुण के बेटे

(C) कुम्भीपाक

(D) दुःखिनी बाला

उत्तर:- (D) दुःखिनी बाला

प्रश्न:- 12. निम्न में से कौनसी रचना नागार्जुन की नहीं है?

(A) युगधारा

(B) मामा

(C) सतरंगे पंखों वाली

(D) तुमने कहा था ?

उत्तर:- (B) मामा

प्रश्न:- 13. ' मैं मिलटरी का बूढ़ा घोड़ा' किस कवि की रचना है

(A) यशपाल

(B) पंत

(C) सुरेन्द्र वर्मा

(D) नागार्जुन

उत्तर:- (D) नागार्जुन

प्रश्न:- 14. निम्न में से कौन - सी रचना नागार्जुन की हैं ?

(A) पाजेब

(B) संस्कृति के चार अध्याय

(C) सतरंगे पंखों वाली

(D) गोदान

उत्तर:- (C) सतरंगे पंखों वाली

प्रश्न:- 15. निम्नलिखित में कौन-सी रचना नागार्जुन की नहीं है?

(A) भस्मांकुर

(B) राम की शक्ति-पूजा

(C) युगधारा

(D) रत्न-गर्भा

उत्तर:- राम की शक्ति-पूजा

प्रश्न:- 16. 'नागार्जुन रचनावली' कितने खंडों में प्रकाशित है ?

(A) सात

(B) दस

(C) आठ

(D) पाँच

उत्तर:- (C) आठ

प्रश्न:- 17. नागार्जुन को किस भाषा में कविता लिखने पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ था?

(A) भोजपुरी

(B) मगही

(C) मैथिली

(D) उड़िया

उत्तर:- (C) मैथिली

 

प्रश्न:-18. नागार्जुन किस प्रवृत्ति के थे?

(A) मिलनसार

(B) एकांकी

(C) दूरभाषी

(D) घुमक्कड़

उत्तर:- (D) घुमक्कड़

प्रश्न:- 19. नागार्जुन को कैसा कवि माना जाता है ?

(A) प्रगतिशील जनवादी कवि

(B) प्रगतिवादी कवि

(C) छायावादी कवि

(D) रहस्यवादी कवि

उत्तर:- (A) प्रगतिशील जनवादी कवि

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह दंतुरित मुसकान

 

Yeh Danturit Muskan Class 10 MCQ – Hindi Kshitij Chapter 6 – Kavya Khand

 

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

 

(1)

 

तुम्हारी यह दंतुरित मुसकान

मृतक में भी डाल देगी जान

धूलि-धूसर तुम्हारे ये गात…..

छोड़कर तालाब मेरी झोंपड़ी में खिल रहे जलजात

परस पाकर तुम्हारा ही प्राण,

पिघलकर जल बन गया होगा कठिन पाषाण

छू गया तुमसे कि झरने लग पड़े शेफालिका के फूल

बाँस था कि बबूल ?

तुम मुझे पाए नहीं पहचान ?

देखते ही रहोगे अनिमेष!

वैकल्पिक प्रश्न-उत्तर

प्रश्न:- 01. 'यह दंतुरित मुसकान' नामक कविता के कवि का क्या नाम है?

(A) तुलसीदास

(B) नागार्जुन

(C) निराला

(D) सूरदास

उत्तर:- (B) नागार्जुन

प्रश्न:- 02. 'यह दंतुरित मुसकान' कविता में कवि ने किसकी मुस्कान का मनोहारी वर्णन किया है?

(A) छोटे बच्चे

(B) युवा

(C) नायिका

(D) नायक

उत्तर:- (A) छोटे बच्चे

प्रश्न:- 03. दंतुरित का क्या अर्थ होता है?

(A) दूसरा

(B) बच्चों के नए नए दात

(C) सुंदर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B) बच्चों के नए नए दात

 

प्रश्न:- 04. कवि ने किसकी मुसकान को दंतुरित मुसकान कहा है?
(A) वृद्ध की
(B) युवक की
(C) बच्चे की
(D) युवती की

उत्तर:- (C) बच्चे की

प्रश्न:- 05. ‘दंतुरित मुसकान’ किसकी मुसकान के लिए प्रयोग किया है?

(A) दाँतों की मुसकान

(B) कवि के शिशु की मुसकान

(C) स्वयं कवि के लिए

(D) कवि की प्रेयसी के लिए

उत्तर:- (B) कवि के शिशु की मुसकान

प्रश्न:- 06. शिशु की मुसकान कवि को कैसी लग रही है?

(A) परेशान करने वाली

(B) मोहक

(C) डरावनी

(D) व्यंग्य युक्त

उत्तर:- (B) मोहक

प्रश्न:- 07. किसकी मुसकान इतनी मनमोहक है कि यह मुर्दे में भी जान डाल सकती है?

(A) नन्हें शिशु की

(B) गुड़िया की

(C) पक्षियों की

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A) नन्हें शिशु की

प्रश्न:- 08. बच्चे की मुसकान मुर्दे में जान डाल देती है, इसका क्या अर्थ है?

(A) बीमार व्यक्ति को ठीक कर देती है|

(B) मुर्दे को जीवित कर देती है|

(C) हताश व्यक्ति में आशा का संचार करती है|

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B) हताश व्यक्ति में आशा का संचार करती है|

प्रश्न:- 09. 'तुम्हारी यह दंतुरित मुसकान' मृतक में भी डाल देगी जान ।' पंक्ति में अलंकार है-

(A) रूपक

(B) यमंक

(C) अतिशयोक्ति

(D) अनुप्रास

उत्तर:- (C) अतिशयोक्ति

Class 10 Hindi Chapter 6 question answer

प्रश्न:- 10. ‘धूलि-धूसर तुम्हारे ये गात’ में ‘गात’ शब्द का क्या अर्थ है?

(A) शरीर

(B) गात्र अर्थात् अंग

(C) गाना

(D) गति

उत्तर:- (B) गात्र अर्थात् अंग

(‘गात्र अर्थात् अंग; क्योंकि कवि ने गात्र का बहुवचन में प्रयोग किया है।)

प्रश्न:- 11. बच्चे का शरीर कैसा है?

(A) धूल-धूसरित

(B) आभूषणों से सजा हुआ

(C) पीतांबर युक्त

(D) सूर्य की आभा से युक्त

उत्तर:- (A) धूल-धूसरित

प्रश्न:- 12. कवि की झोंपड़ी में क्या खिल रहे थे?

(A) जलजात

(B) गुलाब

(C) गेंदा

(D) फूल

उत्तर:- (A) जलजात

प्रश्न:- 13. 'जलजात' शब्द का पर्यायवाची है-

(A) कमल का फूल

(B) गुलाब का फूल

(C) चमेली का फूल

(D) सूरजमुखी का फूल

उत्तर:- (A) कमल का फूल

प्रश्न:- 14.  कमल का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है ?

(A) अपनी झोपड़ी के लिए

(B) शिशु के हाथों के लिए

(C) शिशु के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) शिशु के लिए

प्रश्न:- 15. शिशु को देखकर कवि को किस फूल का अहसास होता है ?

(A) कमल

(B) गुलाब

(C) गेंदा

(D) रजनीगंधा

उत्तर:- (A) कमल

(कवि को ऐसा लगता है मानो कमल सरोवर को छोड़कर झोंपड़ी में आकर खिल गया है।)

 

यह दंतुरित मुस्कान और फसल Mcq Question Answer

 

प्रश्न:- 16. कविता में झोंपड़ी में कमल खिलने का क्या आशय है?

(A) झोंपड़ी में फूल खिलना

(B) पैसे कमाना

(C) अमीर होना

(D) गरीबी में आनंद 

उत्तर:- (D) गरीबी में आनंद

 

प्रश्न:- 17. “परस पाकर तुम्हारा ही प्राण पिघल कर जल बन गया होगा कठिन पाषाण” इसमें कौन सा अलंकार है?

(A) मानवीकरण अलंकार

(B) उपमा

(C) अतिशयोक्ति अलंकार

(D) श्लेष

उत्तर:- (C) अतिशयोक्ति अलंकार

 

प्रश्न:- 18. कठिन पाषाण का क्या अर्थ है?

(A) कठोर पत्थर

(B) डरावना पर्वत ।

(C) हिमालय पर्वत

(D) कठोर हृदय वाला

उत्तर:- (D) कठोर हृदय वाला

प्रश्न:- 19. बच्चे का स्पर्श पाकर कठिन पाषाण भी क्या बन जाता है ?

(A) जल

(B) पुष्प

(C) गीत

(D) सुंदर दृश्य

उत्तर:- (A) जल

प्रश्न:- 20. बच्चे की मुसकान में किसे पिघलाने की शक्ति है?

(A) बर्फ

(B) क्रोध

(C) कठोर व्यक्ति का मन

(D) पत्थर 

उत्तर:- (C) कठोर व्यक्ति का मन

yeh danturit muskan class 10 question answer

 

प्रश्न:- 21. ‘पिघल कर जल बन गया होगा कठिन पाषाण’ इस पंक्ति का क्या आशय है?

(A) बच्चों के आगमन से पहाड़ पिघल गए

(B) बच्चे के आगमन से पत्थर पिघल गए

(C) बच्चे के आगमन से कवि का कठोर हृदय भी पिघल गया

(D) बच्चे के आगमन से सबको हर्ष हुआ

उत्तर:- (C) बच्चे के आगमन से कवि का कठोर हृदय भी पिघल गया।

प्रश्न:- 22. 'परस' 'फूल' शब्द हैं-

(A) तत्सम

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) विदेशज

उत्तर:- (B) तद्भव

प्रश्न:- 23. कवि ने बाँस और बबूल किसे कहा है?

(A) दूसरों को

(B) पेड़ को

(C) स्वयं को

(D) पौधों को

उत्तर:- (C) स्वयं को

प्रश्न:- 24. बच्चे के छूने मात्र से बबूल के पेड़ से क्या झड़ने लगेंगे?

(A) गुलाब के फूल

(B) शेफालिका के फूल

(C) कांटे

(D) डंठल

उत्तर:- (B) शेफालिका के फूल

प्रश्न:- 25. बच्चे के स्पर्श मात्र से क्या परिवर्तन आया ?

(A) मल्लिका के फूल झरने लगे

(B) शेफालिका के फूल झरने लगे

(C) कमल के फूल खिलने लगे

(D) गुलाब के फूल महक उठे

उत्तर:- (B) शेफालिका के फूल झरने लगे

 

Class 10 Hindi Chapter 6 यह दंतुरित मुस्कान और फसल

प्रश्न:- 26. “ यह दंतुरित मुस्कान कविता में शिशु किसे नहीं पहचान पाता?

(A) मां को

(B) दादी को

(C) कवि को

(D)  नानी को

उत्तर:- (C) कवि को

प्रश्न:- 27. बच्चा कवि को क्यों नहीं पहचान पाया ?

(A) बच्चा उनको पहली बार देख रहा था

(B) बच्चे का उनसे कोई परिचय नहीं था

(C) कवि बच्चे के जन्म के बाद पहली बार घर पहुंचा था

(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

प्रश्न:- 28. अनिमेष से आप क्या समझते हैं?

(A) जो कभी ना मरे

(B) उजाला

(C) बिना पलक झपकाए लगातार देखना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) बिना पलक झपकाए लगातार देखना

प्रश्न:- 29. कवि को एकटक कौन निहार रहा है?

(A) लड़की

(B) किसान

(C) शिशु

(D) मेहमान

उत्तर:- (C) शिशु
प्रश्न:- 30. शिशु एक टक कवि की ओर क्यों देख रहा है
?

(A) वह अबोध है

(B) वह कवि को पहचानना चाह रहा है

(C) शिशु इसी प्रकार देखता है

(D) कवि की शक्ल डरावनी है

उत्तर:- (B) वह कवि को पहचानना चाह रहा है

प्रश्न:- 31. 'पाए नहीं पहचान' में कौनसा अलंकार है?

(A) यमक

(B) उत्प्रेक्षा

(C) अनुप्रास

(D) मानवीकरण

उत्तर:- (C) अनुप्रास

 

 

 

 

 

 

 

 

(2)

 

थक गए हो ?

आँख लूँ मैं फेर ?

क्या हुआ यदि हो सके परिचित न पहली बार ?

यदि तुम्हारी माँ न माध्यम बनी होती आज

मैं न सकता देख

मैं न पाता जान

तुम्हारी यह दंतुरित मुसकान

धन्य तुम, माँ भी तुम्हारी धन्य!

चिर प्रवासी मैं इतर, मैं अन्य!

इस अतिथि से प्रिय तुम्हारा क्या रहा सम्पर्क

उँगलियाँ माँ की कराती रही हैं मधुपर्क

देखते तुम इधर कनखी मार

और होती जब की आँखें चार

तब तुम्हारी दंतुरित मुसकान

मुझे लगती बड़ी ही छविमान!

 

प्रश्न:-32. कवि और छोटे बच्चे के परिचय का माध्यम कौन बनता है?
(A) बच्चे की माता
(B) बच्चे की दादी
(C) बच्चे की बहन
(D) बच्चे का भाई

उत्तर:-  (A) बच्चे की माता

प्रश्न:- 33. कवि ने किसे धन्य माना है ?

(A) स्वयं को

(B) बच्चे की माँ को

(C) बच्चे को

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B) बच्चे की माँ को

प्रश्न:- 34. शिशु के साथ कवि और किसे धन्य बोलते हैं?

(A) मां को

(B) दादी को

(C) पिता को

(D)  नानी को

उत्तर:- (A) मां को

 

 

प्रश्न:- 35. ‘इतरशब्द का क्या अर्थ है?

(A) खुशबू

(B) सुगंध

(C) दोनों A और B

(D) दूसरा

उत्तर:- (D) दूसरा

प्रश्न:- 36. कवि ने अपने आपको क्या कहा है ?

(A) चिर-प्रवासी

(B) अभागा

(C) कठोर हृदय

(D) बेरहम

उत्तर:- (A) चिर-प्रवासी

प्रश्न:- 37. कवि ने चिर प्रवासी किसे कहा है?

(A) बच्चे को

(B) बच्चे की माता को

(C) स्वयं को

(D) लोगों को

उत्तर:- (C) स्वयं को

प्रश्न:- 38. किसकी अंगुलियाँ बच्चे को मधुपर्क कराती रही हैं?
(A) कवि की
(B) माता की
(C) बहन की
(D) डॉक्टर की

उत्तर:-  (B) माता की

प्रश्न:- 39. दूध, दही, शहद, जल और मिश्री से बना हुआ क्या कहलाता है ?

(A) मधुपर्क

(B) भोग

(C) मधुररस

(D) चूरमा

उत्तर:- (A) मधुपर्क

प्रश्न:- 40. कनखी से आप क्या समझते हैं?

(A) कमर

(B) कमीज

(C) तिरछी निगाह से देखना

(D) कंघी

 उत्तर:- (C) तिरछी निगाह से देखना

प्रश्न:- 41. प्रस्तुत कविता में कवि की किससे आँखें चार हुई हैं?

(A) बच्चे की माँ से

(B) बच्चे के पिता से

(C) बच्चे के भाई से

(D) स्वयं के बच्चे से

उत्तर:- (D) स्वयं के बच्चे से

प्रश्न:- 42. 'छविमान' शब्द से क्या तात्पर्य है?

(A) सुंदर

(B) योद्धा

(C) नौजवान

(D) छबिला

उत्तर:- (A) सुंदर

प्रश्न:- 43. कवि को क्या छविमान लगती है?
(A) धूप

(B) छाया
(C) बच्चे की मुसकान

(D) बच्चे की माँ

उत्तर:- (C) बच्चे की मुसकान

प्रश्न:- 44. ‘यह तुम्हारी दंतुरित मुसकान' कविता में किस बोली का प्रयोग हुआ है?

(A) पश्चिमी हिन्दी

(B) खड़ी बोली

(C) बिहारी

(D) ब्रजभाषा

उत्तर:- (B) खड़ी बोली

प्रश्न:- 45. ‘दंतुरित मुसकान’ कविता की भाषा कैसी है?

(A) मैथिली

(B) संस्कृत निष्ठ खड़ी बोली

(C) ब्रज भाषा

(D) अवधी भाषा

उत्तर:- (B) संस्कृत निष्ठ खड़ी बोली।

प्रश्न:- 46.  'यह दंतुरित मुसकान' कविता में किस रस की अनुभूति है ?

(A) वात्सल्य रस

(B) वीर रस

(C) करुण रस

(D) श्रृंगार रस

उत्तर:- (A) वात्सल्य रस

प्रश्न:- 47. इस कविता में कौन-सी शब्द-शक्ति का प्रयोग है ?

(A) व्यंजना

(B) लक्षणा

(C) अभिधा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) अभिधा

प्रश्न:- 48. ‘दंतुरित मुसकान’ कविता में कौन-सा गुण है?

(A) माधुर्य

(B) प्रसाद

(C) ओज

(D) माधुर्य एवं प्रसाद

उत्तर:- (D) माधुर्य एवं प्रसाद

प्रश्न:- 49. ‘दंतुरित मुसकान’ कविता में कौन-सा रस है?

(A) शृंगार रस

(B) भक्ति रस

(C) शांत रस

(D) वात्सल्य रस

उत्तर:- (D) वात्सल्य रस

                       

फसल

कविता के प्रश्न उत्तर MCQ

MCQ Multiple ChoiCe प्रश्न

 

एक के नहीं,

दो के नहीं,

ढेर सारी नदियों के पानी का जादू ?

एक के नहीं,

दो के नहीं,

लाख-लाख कोटि-कोटि हाथों के स्पर्श की गरिमा :

एक की नहीं,

दो की नहीं,

हजार-हजार खेतों की मिट्टी का गुण धर्मः

फसल क्या है ?

और तो कुछ नहीं है वह

नदियों के पानी का जादू है वह

हाथों के स्पर्श की महिमा है

भूरी-काली-संदली मिट्टी का गुण धर्म है

रूपांतर है सूरज की किरणों का

सिमटा हुआ संकोच है हवा की थिरकन का!

प्रश्न:- 50. फसल कविता के कवि कौन है ?

(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(B) नागार्जुन

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर:- (B) नागार्जुन

प्रश्न:- 51. कविता ‘फसल’ में किसकी महिमा पर प्रकाश डाला गया है?

(A) कवि की

(B) पक्षियों की

(C) किसानों की

(D) फसलों की

उत्तर:- (D) फसलों की   

प्रश्न:- 52. फसल की पैदावार किसके जादू के कारण होती है ?

(A) काली-संदली मिट्टी के मिश्रण द्वारा

(B) रासायनिक खाद द्वारा

(C) नदियों के पानी द्वारा

(D) चाँद की किरणों द्वारा

उत्तर:-  (C) नदियों के पानी द्वारा

प्रश्न:- 53. फसलें किसके अमृत-भरे प्रभाव से सिंचकर पुष्ट हुई हैं?

(A) बादलों के

(B) तालाब के

(C) नदियों के

(D) नहरों के

उत्तर:- (C) नदियों के

प्रश्न:- 54. कविता में कवि ने कितने नदियों के पानी से फसल बनने का जिक्र किया है?

(A) एक

(B) दो

(C) चार

(D) ढेर सारी नदियों

उत्तर:- (D) ढेर सारी नदियों

प्रश्न:- 55. ‘पानी का जादू’ का अर्थ है?

(A) पानी का प्रभाव

(B) पानी पर जादू करना

(C) जादू से पानी उत्पन्न करना

(D) पानी द्वारा जादू करना

उत्तर:-  (A) पानी का प्रभाव

प्रश्न:- 56. फसल को किसकी गरिमा बताया गया है ?

(A) नदियों के पानी की

(B) करोड़ों हाथों के स्पर्श की

(C) मिट्टी के गुणधर्म की

(D) सूरज की किरणों की

उत्तर:- (B) करोड़ों हाथों के स्पर्श की

प्रश्न:- 57. किसके कोटि-कोटि हाथों के स्पर्श की गरिमा बतायी गई है?

(A) किसान के

(B) व्यापारी के

(C) कवि के

(D) जन-साधारण के

उत्तर:- (A) किसान के

प्रश्न:- 58. फसलों में किसकी मेहनत छिपी है?

(A) किसानों की

(B) बच्चों की

(C) कवि की

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A) किसानों की

प्रश्न:- 59. ‘मिट्टी का गुण धर्म’ किसे कहा गया है?

(A) मिट्टी के गुणों को

(B) मिट्टी की नमी को

(C) मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को

(D) मिट्टी के धर्म को

उत्तर:-  (C) मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को

प्रश्न:- 60. कवि ने ‘संदली’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?

(A) मिट्टी के लिए

(B) फसल के लिए

(C) पानी के लिए

(D) वायु के लिए

उत्तर:-  (A) मिट्टी के लिए

प्रश्न:-61. संदली मिट्टी से कवि का क्या आशय है ?

(A) चंदन वर्णी सुगंधित मिट्टी

(B) चूल्हा लीपने के काम आने वाली मिट्टी

(C) नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी

(D) पहाड़ों से कटकर आने वाली मिट्टी

उत्तर:- (A) चंदनवर्णी सुगंधित मिट्टी।

 

प्रश्न:- 62. फसल किसका रूपांतर है ?

(A) नदियों के पानी का

(B) मिट्टी के गुणधर्म का

(C) रासायनिक खाद का

(D) सूर्य की किरणों का

उत्तर:- (D) सूर्य की किरणों का

प्रश्न:-63. कवि के अनुसार फसलें किनका बदला हुआ रूप है?

(A) बीजों का

(B) खनिज लवणों का

(C) पौधों का

(D) सूर्य की किरणों का

उत्तर:- (D) सूर्य की किरणों का

प्रश्न:- 64. वायु का योगदान किन्हें बड़ा करने में होता है?

(A) बच्चों को

(B) फसलों को

(C) पेड़ों को

(D) जानवरों को

उत्तर:- (B) फसलों को

प्रश्न:- 65. फसल को थिरकना कौन सिखाती है ?

(A) सूरज की किरणें

(B) हवा

(C) पानी

(D) किसानों के संगठित हाथ

उत्तर:- (B) हवा

प्रश्न:- 66. ‘फसल’ कविता में कवि ने किसके बारे में बताया है ?

(A) फसल के पैदा होने के

(B) लोगों के परिश्रम के

(C) मिट्टी की विभिन्नता के

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- (A) फसल के पैदा होने के

प्रश्न:- 67. फसल के उगने में किसका योगदान रहता है ?

(A) अनेक व्यक्तियों के शारीरिक परिश्रम का

(B) खेतों की मिट्टी के गुणधर्म का

(C) नदियों के जल का

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:-  (D) उपरोक्त सभी

प्रश्न:- 68. फसल वस्तुतः किसके सहयोग का परिणाम है ?

(A) प्रकृति और नदी के

(B) नदी और सूरज के

(C) प्रकृति और मनुष्य के

(D) मनुष्य और मिट्टी के

उत्तर:-  (C) प्रकृति और मनुष्य के

प्रश्न:- 69. ‘फसल’ कविता में कवि ने पाठकों को किस विषय से अवगत कराया है ?

(A) शारीरिक परिश्रम से

(B) प्राकृतिक उपादानों से

(C) वायु शुद्धता से

(D) फसल निर्माण से

उत्तर:-  (D) फसल निर्माण से

प्रश्न:- 70. कवि के अनुसार फसल क्या है ?

(A) मनुष्य के परिश्रम, लगन और शारीरिक श्रम का फल

(B) प्रकृति के जादुई सहयोग का फल

(C) दोनों कथन सत्य हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) दोनों कथन सत्य हैं

प्रश्न:- 71. 'फसल' कविता के माध्यम से कवि किनको संदेश देना चाहता है ?

(A) श्रमिकों को

(B) युवकों को

(C) साहूकारों को

(D) किसानों को

उत्तर:- (D) किसानों को

प्रश्न:- 72. 'फसल' कविता हमें किस संस्कृति के निकट ले जाती है?

(A) जल संस्कृति

(B) उपभोक्ता - संस्कृति

(C) कृषि संस्कृति

(D) हड़प्पा संस्कृति

उत्तर:- (C) कृषि संस्कृति

(समाप्त)


yah danturit muskan class 10 question answer, yeh danturit muskan mcq, Yeh danturit muskan class 10 mcq

यह दंतुरित मुस्कान और फसल – Yah Danturit Muskan Aur Fasal MCQ 2023

Yah Danturit Muskan Aur Fasal MCQ Question With Answer

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comment box.